कोरोना देश में अब तक 18986 मामले: पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने केंद्र की टीम को संक्रमण वाले इलाकों का जायजा लेने से रोका 


कोलकाता के एक पेट्रोल पंप पर अलग-अलग धर्म के लोगों की मूर्तियां लगी हैं। कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इन मूर्तियों को मास्क पहना दिया गया है।


नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण का जायजा लेने पहुंची केंद्रीय टीम को जोखिम वाले इलाकों में जाने से रोक दिया है। इस इंटर मिनिस्ट्रियल सेंटल टीम (आईएमसीटी) के नेता और रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता अपूर्वा चंद्रा ने कहा कि हम यहां कल सुबह से आए हैं। तबसे ही हमसे कहा जा रहा है सरकार हमारा सहयोग करेगी। एक दिन बीत चुका है और हमने सिर्फ दो जगहों का दौरा किया है। 


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कोलकाता, मुंबई, पुणे, इंदौर और जयपुर समेत कुछ अन्य शहरों में संक्रमण की स्थिति गंभीर होने की बात कही थी। इन शहरों में आईएमसीटी को भेजने का फैसला किया गया था। इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्‌ठी लिखकर आपत्ति जताई। उन्होंने लिखा कि इन टीमों ने आने-जाने में मदद के लिए सीधे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से संपर्क किया। टीमें राज्य सरकार को सूचना दिए बिना सीधे फील्ड में दौरा करने लगीं...केंद्र सरकार की ओर से इस तरह की कार्रवाई एकतरफा और अनचाही है। 


संक्रमितों का आंकड़ा 19000 के करीब


देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18986 हो गई है। मंगलवार को गुजरात में 127, उत्तरप्रदेश में 110, राजस्थान में 83, पश्चिम बंगाल में 53, आंध्रप्रदेश में 35, महाराष्ट्र में 10, कर्नाटक में 10, पंजाब और ओडिशा में 5-5, जबकि हरियाणा और मेघालय में 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के कुल 18985 मामले आए हैं। इनमें 15122 का इलाज चल रहा है। 3259 ठीक हुए हैं, वहीं 603 लोगों की मौत हुई है।
मध्यप्रदेश, संक्रमित- 1485: राज्य में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मौत हुई। इंदौर में टीआई यशवंत पाल (59) ने जान गंवाई। वे उज्जैन के नीलगंगा थाने में पदस्थ थे। पाल 27 मार्च को ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए थे। 2 मरीजों की मौत भोपाल में हुई। उनकी उम्र 60 और 70 साल थी। इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 73 हो गई।
महाराष्ट्र, संक्रमित- 4676: यहां मंगलवार को संकमण के 10 नए मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि प्रदेश में अब तक 75 हजार लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुंबई के कोरोना अस्पतालों में ऑक्सीजन स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही है, ताकि इसकी कमी न हो।
राजस्थान, संक्रमित- 1659: यहां मंगलवार को संक्रमण के 83 मामले आए। इनमें से जयपुर में 63, माधोपुर में 5, भीलवाड़ा में 4, जैसलमेर, टोंक, कोटा और दौसा में 2-2, जबकि झुंझुनूं, नागौर और सवाई माधोपुर में 1-1 मरीज मिला।
उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 1294: यहां मंगलवार को संक्रमण के 110 नए मामलों की पुष्टि हुई। राज्य में कुल संक्रमितों में से 140 ठीक हो चुके हैं। 18 मरीजों की मौत हो गई है।
बिहार, संक्रमित- 113: यहां पिछले 24 घंटे में 17 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सभी मरीज नालंदा के हैं। इस जिले में अब तक 28 संक्रमित मिल चुके हैं। ये सभी दुबई से लौटे एक युवक के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। राहत की बात यह है कि रेड जोन सीवान में पिछले एक हफ्ते से कोई नया केस सामने नहीं आया है।


    गुजरात, संक्रमित- 2066: यहां मंगलवार को संक्रमण के 127 मामले आए, जबकि 6 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक इस बीमारी से 77 लोग जान गंवा चुके हैं। 131 संक्रमितों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्‌टी हुई है।


दिल्ली, संक्रमित- 2081: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि यहां सोमवार को 1397 सैम्पल की जांच की गई। इनमें से 78 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों में से 26 मरीज आईसीयू में हैं, जबकि 5 वेंटिलेटर पर हैं। जैने ने कहा कि रैपिड टेस्ट शुरू कर दिया गया है। सोमवार को इससे 75 मरीजों का टेस्ट किया गया। सभी रिपोर्ट निगेटिव आईं।