जयपुर के बड़ी चौपड़ इलाके में पुलिस के जवान पेट्रोलिंग करते हुए। राजस्थान में राजधानी जयपुर कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है।
नई दिल्ली. दिल्ली के जहांगीर पुरी इलाके के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में डॉक्टरों समेत स्टाफ के 44 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद अस्पताल में सभी मेडिकल सेवाएं बंद कर दी गई हैं। स्टाफ के बाकी लोगों के भी सैम्पल लिए गए हैं। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। यह अस्पताल दिल्ली सरकार के अंतर्गत आता है। इस इलाके में कोरोना संक्रमण के और भी केस आ चुके हैं। उधर, मुंबई में 31 पत्रकारों इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। उनकी लगातार दो कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।
इस बीच, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार 637 हो गई है। रविवार को आंध्रप्रदेश में 81, राजस्थान में 69, पश्चिम बंगाल में 40, झारखंड में 6, बिहार में 4, ओडिशा में 3 और कर्नाटक में 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक संक्रमण 26 राज्य और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। लेकिन 21 हजार 115 मरीज यानी करीब 80% सिर्फ शीर्ष के 7 राज्यों में हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश शामिल हैं। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार शाम तक 24 घंटे में 1975 नए मामले सामने आए। देश में 26 हजार 917 कोरोना संक्रमित हैं। इनमें से 21 हजार 3 का इलाज चल रहा है, 5914 ठीक हुए हैं और 826 की मौत हुई।
देश में बड़े पैमाने पर टेस्ट किट का निर्माण किया जा रहा-चीन से मंगाई गई रैपिड टेस्ट किट खराब होने के बाद देश में इनकी कमी होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन अब हरियाणा के मानेसर में दक्षिण कोरिया की एक कंपनी ने रैपिड टेस्ट किट बनाने की शुरुआत कर दी है।
5 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश का हाल
मध्यप्रदेश, संक्रमित- 2081: यहां शनिवार रात 155 नए संक्रमित मिले। राहत की खबर यह है कि कुल 399 लोग ठीक भी हो गए हैं। भोपाल में शनिवार को 45 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें 21 जमाती हैं। अब इनके संपर्क में आए 500 लोगों की तलाश की जा रही है। इंदौर में संक्रमितों का आंकड़ा 1176 हो गया है।
उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 1807: प्रदेश में शनिवार दोपहर से रविवार सुबह तक 177 संक्रमित मिले हैं। राज्य में 261 मरीज ठीक हुए हैं। कुल संक्रमितों में 1040 जमाती और उनसे संपर्क में आए लेाग हैं। रविवार सुबह 12 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इनमें से 3 मरीज लखनऊ के और 2 कानपुर के हैं। वहीं, वाराणसी में 7 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं।
महाराष्ट्र, संक्रमित- 7628: मुंबई में एक महीने में 100 गुना से ज्यादा केस बढ़े हैं। यहां 25 मार्च को 43 संक्रमित थे। अब यह संख्या 4589 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने की यह सबसे तेज रफ्तार है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या नहीं घटी तो लॉकडाउन बढ़ाने के अलावा कोई चारा नहीं है। यहां शनिवार को रिकॉर्ड 811 केस सामने आए।
राजस्थान, संक्रमित- 2152: यहां रविवार को कोरोना संक्रमण के 69 मामले सामने आए। इनमें से जोधपुर में 23, नागौर में 20, अजमेर में 11, जयपुर में 6, धौलपुर में 2, कोटा में 3, जबकि भरतपुर, हनुमानगढ़, सीकर और झालावाड़ में 1-1 मरीज।
दिल्ली, संक्रमित- 2625: मुंख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बताया कि कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर 7वें हफ्ते तक दिल्ली में 850 मामले थे। 8वें हफ्ते (पिछले हफ्ते) में 622 केस रिपोर्ट हुए। मुख्यमंत्री ने बताया कि 7वें हफ्ते में 260 और 8वें हफ्ते में 580 लोग ठीक हुए। दिल्ली में 7वें की बजाय 8वां हफ्ता थोड़ा बेहतर रहा। इस दौरान कम मामले आए, कम मौत हुईं और ज्यादा लोग ठीक हुए।
बिहार, संक्रमित- 255: यहां रविवार को 4 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एक सप्ताह पहले तक राज्य के 13 जिले इस बीमारी की चपेट में थे और 86 संक्रमित मिले थे, लेकिन पिछले एक हफ्ते में 8 नए जिले जुड़ गए और 165 नए केस सामने आए। अब आधा राज्य इस बीमारी की चपेट में आ चुका है।