कोरोना देश में अब तक 33 हजार 184 केस: 24 घंटे में 1702 मरीज बढ़े और 690 ठीक हुए-पान मसाला, च्यूइंगम के उत्पादन और बिक्री पर रोक


जयपुर के जौहरी बाजार में पुलिस की टीम पेट्रोलिंग करते हुए। राजस्थान में सबसे ज्यादा तेजी से संक्रमण जयपुर में ही फैला है। ऐसे में यहां सख्ती बरती जा रही है। 


नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हजार 255 हो गई है। गुरुवार को राजस्थान में 86, आंध्रप्रदेश में 71, पश्चिम बंगाल में 33 और ओडिशा में 3 मरीजों की कोराेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले बुधवार को 1702 संक्रमित बढ़े, जबकि 690 ठीक होकर घर गए। यह दूसरा मौका था जब एक दिन में अस्पताल से इतने ज्यादा कोरोना मरीजों की छुट्‌टी हुई। इससे पहले 21 अप्रैल को 703 संक्रमित ठीक हुए थे। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 33 हजार 50 संक्रमित हैं। इनमें से 23 हजार 651 का इलाज चल रहा है, 8324 ठीक हुए हैं और 1074 की मौत हुई है।


दिल्ली पुलिस ने एम्स की परिक्रमा की


कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे मेडिकल स्टाफ और हैल्थ वर्कर्स का आभार जताने के लिए दिल्ली पुलिस ने एम्स की परिक्रमा की। एम्स के ट्रामा सेंटर को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील किया गया है। यहां केवल कोरोना मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा है। एम्स के चारों तरफ की सड़क पर बुधवार की शाम को हुई इस खास रैली में दक्षिण दिल्ली पुलिस की 51 कोविड पैट्रोलिंग बाइक शामिल हुईं। एम्स की परिक्रमा करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व महिला अधिकारियों ने किया।
पान मसाला, च्यूइंगम के उत्पादन पर अगले आदेश तक रोक


केंद्रीय गृह मंत्रालय में बुधवार शाम कोरोना के हालात पर रिव्यू मीटिंग हुई। इसके बाद मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “पान मसाला और च्यूइंगम के उत्पादन और बिक्री पर अगले आदेश तक पूरी तरह रोक लगा दी गई है। लॉकडाउन से काफी फायदा मिला और स्थिति सुधरी। यह लाभ जारी रहे। लिहाजा, 3 मई तक गाइडलाइंस के पालन पर पैनी नजर रखी जाएगी। नए दिशा-निर्देश 4 मई से लागू होंगे। इनमें कई जिलों को राहत दी जा सकती है। इस बारे में जानकारी कुछ दिनों में दी जाएगी।”
5 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश का हाल


    मध्यप्रदेश, संक्रमित- 2560: भोपाल एम्स में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा माइक्रोबैक्टीरियम-डब्ल्यू (एमडब्ल्यू) का कोरोना के गंभीर रोगियों पर ट्रायल शुरू हो गया है। तीन मरीजों को पहला डोज दिया गया है। इंजेक्शन के रूप में इसके 3 डोज दिए जाएंगे। लंग कैंसर, टीबी और निमोनिया जैसी बीमारियों के इलाज में पहले इस दवा के सकारात्मक नतीजे रहे हैं। राज्य में बुधवार को संक्रमण के 175 मामले आए। इनमें से इंदौर में 104 और भोपाल में 25 मरीज मिले।
    उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 2134: यहां बुधवार को 81 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 5 संक्रमितों की मौत हुई। राज्य में कुल संक्रमितों में 1053 जमाती और उनके संपर्क में आए लोग हैं। 510 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। 39 की मौत हुई है। संक्रमण राज्य के 75 में से 60 जिलों में फैल चुका है।



    महाराष्ट्र, संक्रमित- 9915: महाराष्ट्र सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे अपने मजदूरों को वापस लाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए 10 हजार बसें भेजी जाएंगी। बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 597 मामले सामने आए। 205 मरीज ठीक हुए और 32 संक्रमितों की मौत हुई। राज्य में यह एक दिन में इस बीमारी से मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 
    राजस्थान, संक्रमित- 2524: यहां गुरुवार को संक्रमण के 86 मामले आए। इनमें से जोधपुर में 59, जयपुर में 14, अजमेर में 4, चित्तौड़गढ़ में 3, कोटा और टोंक में 2-2, जबकि अलवर और धौलपुर में 1-1 मरीज मिला। राजस्थान कोरोना संक्रमण की जांच करने के मामले में देश में तीसरे नंबर पर आ गया है। यहां अब तक एक लाख लोगों की जांच की जा चुकी है। इस मामले में 1 लाख 28 हजार 726 सैंपल के साथ महाराष्ट्र पहले नंबर पर और 1 लाख 1 हजार 874 सैंपल के साथ तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है।


बिहार, संक्रमित- 392: यहां बुधवार को संक्रमण के 37 मामले सामने आए। इनमें से बक्सर में 14, पश्चिमी चंपारण में 5, दरभंगा में 4, पटना और रोहतास में 3-3, भोजपुर और बेगूसराय में 2-2, जबकि औरंगाबाद, वैशाली, सीतामढ़ी और मधेपुरा में 1-1 मरीज मिला। 
दिल्ली, संक्रमित- 3314: यहां गुरुवार को आजादपुर सब्जी मंडी के 4 और व्यापारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि, उनका बीते कुछ दिनों से मंडी में आना-जाना नहीं हुआ है। इन्हें मिलाकर अब तक आजादपुर मंडी के 15 व्यापारी संक्रमित हो चुके हैं। बुधवार को दिल्ली में संक्रमण के 125 मामले आए, जबकि 14 मरीजों की अस्पताल से छुट्‌टी हुई।