कोरोना देश मेंअब तक 24 हजार 851 केस: सरकार के सूत्रों ने कहा- रैपिड टेस्ट किट से जांच फिलहाल नहीं होगी, मौजूदा क्षमता से 15 लाख टेस्ट हो सकते हैं


यह तस्वीर भोपाल की है। यहां रेलवे पोर्टर्स को राशन बांटा गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। 

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री समूह की कोरोना संकट को लेकर शनिवार को यहां बैठक हुई। इसमें मौजूद सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इस बात पर सहमति बनी कि देश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। सरकार की ओर से उठाए कदमों के सकारात्मक नतीजे नजर आए हैं। एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट किट से जांच पर फिलहाल रोक लगाई जा रही है। सरकार के मुताबिक, अभी देश में मौजूदा क्षमताओं से 15 लाख टेस्ट किए जा सकते हैं है। इसके अलावा कई स्वदेशी कंपनियां भी टेस्ट किट बना रही हैं। कोविड19 से बने हालात से निपटने के लिए 1.25 लाख वॉलंटियर्स तैयार हैं। 


एंटीबॉड रैपिड टेस्ट किट में शिकायतें आई थीं


सरकार ने चीन समेत अन्य देशों से एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट किट मंगवाई थीं। सबसे पहले पश्चिम बंगाल ने इनसे सही नतीजे न आने की शिकायत की थी। इसके बाद ऐसी ही शिकायत राजस्थान सरकार ने की थी। बाद में केंद्र ने इसके टेस्ट पर दो दिन की रोक लगा दी थी। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि खराब टेस्ट किट वापस की जाएंगी। इनका अभी कोई भुगतान नहीं किया गया है।


संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार के करीब


देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हजार 851 हो गई है। शनिवार को उत्तरप्रदेश में 157, आंध्रप्रदेश में 61, पश्चिम बंगाल में 57, जम्मू-कश्मीर में 40, राजस्थान में 27, जबकि कर्नाटक में 26 और बिहार में 15 संक्रमित मिले। वहीं, केरल में 7, हरियाणा में 5, झारखंड में 4, लद्दाख में 2, जबकि और छत्तीसगढ़, चंडीगढ़ और पुडुचेरी में 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमितों की कुल संख्या 24 हजार 506 है। इनमें से 18 हजार 668 का इलाज चल रहा है, 5062 ठीक हुए हैं और 775 की मौत हुई है। 
5 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश का हाल 


मध्यप्रदेश, संक्रमित- 1846: भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि राजधानी रेड जोन में है, इसलिए केंद्र का 50 फीसदी दुकान खोलने का आदेश शहर में लागू नहीं होगा। 3 मई के बाद इस पर विचार किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है। भोपाल के 1000 और इंदौर के 600 सैंपल विशेष विमान से पुडुचेरी भेजे गए हैं। दिल्ली से भी भोपाल के 1700 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। यानी राज्य के कुल 8843 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।
उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 1778: यहां शनिवार को 157 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। राज्य सरकार ने 30 जून तक प्रदेश में सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जून 2021 तक रोकने का फैसला लिया है। वहीं, हरियाणा से लौटे 2224 मजदूरों को क्वारैंटाइन किया गया है।
महाराष्ट्र, संक्रमित- 6817: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना की जांच और इलाज मुफ्त कर दिया है। सरकार ने रमजान के दौरान मुस्लिम बहुल इलाकों में ड्रोन से निगरानी करने और नवी मुंबई में लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से बाहर घूमने वालों को छह महीने की सजा देने का भी फैसला किया है।


    राजस्थान, संक्रमित- 2061: यहां शनिवार को कोरोना संक्रमण के 27 मामले आए। इनमें अजमेर में 8, झालावाड़, जोधपुर और 5-5, कोटा में 4, धौलपुर में 2, जबकि जयपुर, भरतपुर और डूंगरपुर में 1-1 संक्रमित मिला।
    दिल्ली, संक्रमित- 2514: आईआईटी दिल्ली ने कोविड19 टेस्ट किट तैयार की है। इसे आईसीएमआर ने मंजूरी भी दे दी है। इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर वी पेरूमल ने बताया कि जनवरी के आखिरी में इस पर काम शुरू हो गया था। यह दूसरी किट से सस्ती है।
बिहार, संक्रमित- 238: यहां शनिवार को 15 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें कैमूर भबुआ में 5 बक्सर में 4, रोहतास में 2, जबकि पटना, सारण और भोजपुर में 1-1 मरीज मिला। उधर, राज्य सरकार पटना एम्स में कोरोना मरीजों का इलाज प्लाज्मा थैरेपी से करने की योजना बना रही है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने यह जानकारी दी।