नई दिल्ली
कोरोना वायरस से जूझ रहे भारत की हालत दुनिया के बाकी देशों से बेहतर है। यह मानना है इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. रमन गंगाखेड़कर का। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि हमने जो कदम उठाए, वह बेहद समय से उठाए। हमने बेहद जल्दी सबसे मजबूत हथियार (लॉकडाउन) आजमाया। डॉ. गंगाखेड़कर ने कहा कि दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश होने के बावजूद हमारे यहां जितने मामले आ रहे हैं, उतनी मौतें कई देशों में हो रही हैं।
'लॉकडाउन की रणनीति सफल रही'
डॉ. गंगाखेड़कर ने कहा, "लोगों को लगा था कि भारत जहां अशिक्षा ज्यादा है, हमारे हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर की आलोचना की जाती है मगर फिर भी हमने बहुत अच्छा किया है। हमें लॉकडाउन को क्रेडिट देना चाहिए। एक रणनीति के तौर पर लॉकडाउन सफल रहा है। अगर हम लॉकडाउन ना करते तो इससे कहीं ज्यादा मामले सामने आते। आप हजार, पांच हजार, डबलिंग रेट देखिए, हम बहुत अच्छा कर रहे हैं। लोगों को पॉजिटिवली देखने की जरूरत है।"
दिल्ली, महाराष्ट्र नहीं, कोरोना चिंता की बात
उन्होंने कहा कि जब 'आप महाराष्ट्र का फ्लैट होता कर्व देखते हैं और फिर उसके बाद दिल्ली का ऊपर जाता कर्व देखते हैं तो दो बातें समझने की जरूरत है। पहला दिल्ली, पूरे महाराष्ट्र के मुकाबले बहुत छोटा है। दिल्ली में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बेहतर होते ही केसेज तेजी से बढ़ेंगे। महाराष्ट्र देखेंगे तो पता चलेगा कि आउटब्रेक का असर कुछ जिलों में कम है। हम महाराष्ट्र या दिल्ली को प्रॉयरिटी पर नहीं देख रहे। जिस राज्य में भी मामला आता है, वह हमारे लिए चिंता की बात है।'
कोरोना मरीजों की संख्या हुई 17265
भारत में पिछले 24 घंटों में 1,553 नए मामले सामने आए हैं। सोमवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 17,265 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मॉर्निग अपडेट में कहा, "वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 14,175 है। महामारी के चलते अब तक 543 मौतें हो चुकी हैं।" इलाज के बाद ठीक हो चुके 2,546 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि एक मरीज माइग्रेट (दूसरे देश गया) हुआ है।
महाराष्ट्र, दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले
कोरोनावायरस संक्रमण के सबसे अधिक 4,203 मामले महाराष्ट्र से हैं। 223 मौतों के साथ महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य बना हुआ है। इसके बाद 45 मौतों और 2,003 मामलों के साथ दिल्ली का स्थान है। राजस्थान में अब तक 1,478 मामले व 14 मौतें और तमिलनाडु में 1,477 मामले व 15 मौतें देखने को मिली हैं।