कोरोना के खौफ के बीच / ठेले चालक पिता पुत्र पर तराजू में थूक लगाकर केले बेचने का आरोप, केस दर्ज 


भरतपुर. (संत कौशिक)। ठेले पर फल बेच रहे पिता-पुत्र के खिलाफ एक व्यक्ति ने थूक लगाकर केला बेचने का आरोप लगाते हुए थाना मथुरा गेट पुलिस में मामला दर्ज कराया है। दर्ज कराई रिपोर्ट में गोपाल गढ़ गिर्राज विला के निकट हरने वाले मुकेश कुमार सिनसिनवार ने कहा है कि शुक्रवार सुबह ठेले पर एक व्यक्ति अपने बच्चे के साथ केला बेच रहा था।


उसकी आवाज सुनकर मैं घर से निकला और 20 रुपए किलो के हिसाब से दो किलो केले खरीदे। केले लिए बगैर पैसा लेने घर के अंदर चला गया। उसके बाद उसे केलों की कीमत 40 रुपए देकर केले ले लिए, लेकिन उसने यह कहते हुए कि पॉलीथीन नहीं है, केले हाथ में ही पकड़ा दिए।


हाथ में कुछ गीला सा लगा तो भ्रम हुआ। इस पर हमने अपने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो पाया कि ठेली पर केला बेच रहे बच्चे ने तराजू के पल्ले में पहले थूका और फिर केले तौल कर दिए। उनका पीछा किया गया और आधार कार्ड मांगा तो पता चला कि वे गोपालगढ़ के रहने वाले थे। इस पर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। थानाधिकारी राजेंद्र शर्मा ने कहा कि मुकेश कुमार की शिकायत पर ठेली चालक पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वे दोनों गोपालगढ़ मोहल्ले के रहने वाले हैं।