कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को आईसोलेट करने में गंभीर लापरवाही: परनामी


जयपुर,। राज्य सरकार द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की कोरोना
रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के पश्चात भी उन्हें आईसोलेट करने में लापरवाही
बरती जा रही है जिससे अन्य व्यक्तियों में कोरोना फैलने की आषंका बढ गई
है।
गौरतलब है कि आदर्ष नगर विधानसभा क्षेत्र स्थित सेठी काॅलेानी के निवासी
नारायण दास पुत्र महादेव आचार्य की 22 अप्रेल को कोरोना
रिपोर्ट पाॅजिटिव आ गई थी किन्तु इन्हें आजहाॅस्पिटल में
आईसोलेट किया गया है। तीन दिन में उक्त व्यक्ति कई लोगों के सम्पर्क में
आया होगा जिनकी पहचान कर उन्हें भी क्वारेंटाईन करना होगा। साथ ही उन
लोगों के भी कोरोना पाॅजिटिव होने की संभावना बढ गई है।
वर्तमान में चारदीवारी परिक्षेत्र के बाहर भी अब कोरोना पाॅजिटिव
व्यक्ति मिलने से जयपुर में खतरा बढ गया है। अतः किसी भी कोरोना पाॅजिटिव
मरीज को तुरन्त आईसोलेट किया जाना चाहिये अन्यथा लापरवाही किये जाने से
स्थिति भयावह हो सकती है।