कोरोना से जंग - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री बोले- हर दिन हो रही 4 हजार जांचें, 10 हजार रैपिड टेस्ट किट मिले

 


मंत्रियों, अधिकारियों और मेडिकल विभाग की टीम द्वारा लगातार कोरोना संक्रमित जगहों के बारे में जानकारी ली जा रही है।


जयपुर. जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने रविवार को प्रदेश में कोरोना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान टेस्टिंग पर है। जितनी ज्यादा टेस्टिंग होगी उतनी ही जल्द हम कोरेाना को नियंत्रित कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 4 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में 10 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने की योजना पर विभाग काम कर रहा है।


डॉ. शर्मा ने बताया कि अभी 10 हजार रैपिड टेस्टिंग किट मिल गए हैं। दूसरी खेप में 1.25 लाख चिकित्सा विभाग को और मिल जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह एंटीबॉडी टेस्ट है लेकिन इसमें पॉजीटिव आते ही हम उसका पीसीआर टेस्ट करेंगे। उन्होंने बताया कि लंबित जांचों को निपटाने के लिए मुख्यंमत्री ने सैंपल्स को दिल्ली की प्राइवेट लैब भेजना तय किया है। जिससे वास्तविक पॉजिटिव केस का पता चल सके।


205 मरीज हो चुके ठीक


चिकित्सा मंत्री ने बताया कि रविवार दोपहर 2 बजे तक प्रदेश में 1431 कोरोना पॉजिटिव केसेज पाए गए। इनमें से 205 पॉजीटिव से निगेटिव भी हुए हैं। 97 लोगों को डिस्चार्ज भी कर दिया है। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा में भी ‘रूथलैस कंटेनमेंट‘ के दौरान सघन जांचें की गई। 


33 जिलों में टेस्टिंग की सुविधा विकसित करने का लक्ष्य


डॉ. शर्मा ने बताया कि जब मार्च में पहला कोरोना पॉजीटिव केस आया, तब प्रदेश में एक भी जांच केंद्र नहीं था। मुख्यमंत्री के विजन के चलते प्रदेश में 8 जगहों पर जांच केंद्र विकसित किए गए। टेस्टिंग की क्षमता से बढ़ोतरी हुई है। यही नहीं आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी 33 जिलों में टेस्टिंग सुविधा विकसित करने का भी लक्ष्य रखा गया है।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image