कोटा में कोरोना / 12 साल के बच्चे समेत 19 नए पॉजिटिव मिले, 60 साल के बुजुर्ग की मौत; अब तक कुल 184 संक्रमित


कोटा. मंगलवार को कोटा में कोरोना पॉजिटिव के 19 नए मामले सामने आए। जिसमें 8 केस इंद्रा मार्केट में संक्रमित पाए गए। इसमें तीन पुरुष और पांच महिलाएं शामिल है। सभी की उम्र 19 साल से 60 के बीच है। वहीं 10 केस बजाज खाना में सामने आए। जहां भी 6 पुरुष संक्रमित पाए गए। जिनकी उम्र 12 से 48 साल के बीच है। वहीं चार महिलाएं पॉजिटिव पाई गई। जिनकी उम्र 21 से 47 साल के बीच है।


वहीं कोटा में मंगलवार को एक मौत का मामला भी सामने या। जिसमें एक 60 साल के कोरोना संक्रमित बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 184 पर पहुंच गया। वहीं मौत की संख्या 6 पर पहुंच गई। 


इससे पहले सोमवार को 7 नए केस रिपोर्ट हुए। वहीं शहर में एटीएम से इंफेक्शन से पहला मामला सामने आया है। खेड़लीफाटक का पॉजिटिव युवक घर से कहीं नहीं निकला। वो सिर्फ एक बार पैसे निकालने गया था।