लॉकडाउन के बीच मिजोरम में शुरू हो रही है बोर्ड परीक्षा


मिजोरम


केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी है। लॉकडाउन तक सभी स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों को भी भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है। इस बीच एक राज्य ऐसा भी है जहां लॉकडाउन के बीच में ही बोर्ड परीक्षाएं कराई जाने वाली हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री ने खुद इस बात की घोषणा की है।


देशभर में सीबीएसई, सीआईएससीई, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं लॉकडाउन के कारण बीच में ही अटकी हुई हैं। इस बीच बोर्ड परीक्षाएं दोबारा शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है मिजोरम।


यहां के शिक्षा मंत्री लालचंदामा राल्ते ने घोषणा की है कि हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) यानी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 22 अप्रैल से शुरू होगी। उन्होंने कहा है कि 'लॉकडाउन के कारण ये परीक्षा रुक गई थी। अब 22 अप्रैल से दोबारा शुरू होगी और 24 अप्रैल तक चलेगी। राज्य के 84 केंद्रों पर बचे हुए तीन विषयों की परीक्षा ली जाएगी।'


बता दें कि मिजोरम में भी अन्य सभी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन क्लासेज चलाए जा रहे हैं। टीवी पर भी शिक्षा से जुड़े कार्यक्रम चल रहे हैं। दूरदर्शन केंद्र ऐजवल से दोपहर 3 से शाम 5 बजे के बीच क्लास 10 के स्टूडेंट्स के लिए साइंस और मैथ्स की होम क्लास प्रसारित की जाती है। 9वीं के लिए अगले सप्ताह से ऑनलाइन ट्यूटोरियल क्लासेज शुरू की जाएंगी। 


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image