लॉकडाउन में छूट-राजस्थान में नहीं दिखा असर, राज्य सरकार के आदेश के बाद ही लिया जाएगा फैसला

 


जयपुर में पहले की तरह की दुकानें बंद रहीं। जयपुर में पहले की तरह की दुकानें बंद रहीं।


जयपुर. शनिवार को केंद्र द्वारा लॉकडाउन में दी गई छूट का असर राजस्थान में देखने के लिए नहीं मिला। वहीं गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन में कुछ रियायत देने की घोषणा के अगले ही दिन शनिवार को इस पर स्पष्टीकरण जारी किया। इसमें कहा गया कि गांव और कस्बों में शॉपिंग मॉल को छोड़कर सभी दुकानें खुलेंगी। वहीं, शहरों में सिर्फ आस-पड़ोस की दुकानें और कॉलोनी के कॉम्पलेक्स की दुकानें खोलने की इजाजत होगी। यहां बाजार नहीं खुलेंगे। हॉट स्पॉट जोन में कोई भी दुकान खोलने की इजाजत नहीं होगी।


अचानक आए इस आदेश के बाद शनिवार को दुकानदारों में असमंज की स्थिति रही। जिसके कारण पहले की तरह सिर्फ मेडिकल और जरुरत के सामान की दुकाने ही खुलीं। यहां जयपुर व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि जयपुर अभी हॉटस्पॉट बना हुआ है। साथ ही रेडजोन में भी है। जयपुर नगर निगम क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय लांबा के अनुसार दुकानों को खोलने की अभी छूट नहीं दी गई है। अगले आदेश तक इंतजार करें। वहीं जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने भी कहा कि राज्य सरकार के अगले आदेश तक दुकानें नहीं खोली जाएंगी। जैसी व्यवस्था अभी है आगे भी वैसे ही चलेगी।
राजस्थान में शनिवार को सिर्फ जरूरत के सामान की दुकानें ही खुलीं।


राज्य सरकार के आदेश का इंतजार


इसके साथ पुष्कर में भी उपखंड अधिकारी देविका तोमर ने लोगों से लॉकडाउन की पालना करने की अपील की। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से अभी दुकाने खोलने की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।