लॉकडाउन में पति की गैरमौजूदगी में किया विवाहिता से दुष्कर्म 


जयपुर. जयपुर। मुहाना थाना इलाके के विवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस संबंध में जगन्नाथपुरा निवासी 25 वर्षीय महिला ने दौसा निवासी राकेश बैरवा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थानाप्रभारी हीरालाल सैनी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ बुधवार को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।


पीड़िता का आरोप है कि राकेश से उसका फोन पर संपर्क हुआ था। कुछ दिनों तक साधारण बातचीत होती रही। वह बार-बार मिलने का दबाव बना रहा था। 10 अप्रैल को वह दौसा से जयपुर आया। महिला के पति की गैर मौजूदगी में उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।