सरवाड़.। सरवाड़ पुलिस ने रविवार को हथकढ शराब बनाने के मामले में 250 लीटर वाश नष्ट कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। लॉकडाउन के दौरान एक सप्ताह में सरवाड़ पुलिस की हथकढ़ शराब के खिलाफ यह दूसरी कार्रवाई है।
सरवाड़ थाना अधिकारी आशुतोष पांडे ने बताया कि पुलिस को बीती देर रात मुखबीर से सरवाड़ भाटोलाव मार्ग स्थित कंजर बस्ती में हथकढ़ शराब बनाने की सूचना मिली थी। इस पर उनकी एक टीम मौके पर पहुंची। मौके पर एक बाड़े में कुछ मटकियों को जमीन में गाड़ रखा था और उनमें वॉश भरा था।
एकाएक आई पुलिस को देख एक युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे धर-दबोचा। पुलिस ने मौके से 10 लीटर तैयार हथकढ़ शराब जब्त की। साथ ही अन्य सामान व मटकियों में भरा 250 लीटर वाश नष्ट किया।
पुलिस ने हथकढ़ शराब बनाने के काम आ रहीं मटकियां, प्लास्टिक ड्रम, पाइप सहित अन्य सामान भी जब्त किया। पुलिस ने कंजर बस्ती निवासी रामप्रसाद कंजर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने रविवार को आरोपी को अजमेर अवकाशकालीन न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश हुए।
इससे पूर्व सरवाड़ पुलिस ने 21 अप्रैल की रात्रि को गोयला क्षेत्र के जंगल में अवैध रूप से शराब बनाने के मामले पर कार्रवाई करते हुए करीब 50 लीटर हथकड़ी शराब जब्त की थी। गौरतलब है कि देश में कोरोनावायरस महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के दौरान शराब बिक्री पर रोक लगा रखी है। इसी को लेकर अवैध रूप से शराब बनाने वाले माफिया द्वारा हथकड़ शराब बनाने के कामकाज में जुट गए हैं। हथकढ़ शराब के सेवन से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है।