महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए


मुंबई
देश में कोविड-19 की सबसे ज्यादा मार झेल रहे महाराष्ट्र में एक कैबिनेट मंत्री को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। प्रदेश के आवास मंत्री और एनसीपी के नेता जितेंद्र आव्हाड की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। न्यूमोनिया की शिकायत के चलते मंत्री को मंगलवार की रात ठाणे के अस्पताल में भर्ती किया गया था।
अस्पताल में स्थिति नियंत्रण में न देखकर मंत्री को बुधवार को मुंबई के अस्पताल में भेजा गया था। ठाणे नगर पालिका के पीआरओ संदीप मालवी के अनुसार, कैबिनेट मंत्री का स्वैब सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, मंत्री की हालत अभी स्थिर है।


सुरक्षाकर्मी सहित 18 लोग थे संक्रमित
गौरतलब है कि आवास मंत्री के संपर्क में रहे सुरक्षाकर्मियों सहित 18 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। मंत्री पहले होम क्वारंटीन थे और उनकी रिपोर्ट उस समय नेगेटिव आई थी। एनसीपी चीफ शरद पवार के खास माने जाने वाले जितेंद्र ठाणे की कालवा-मुंब्रा सीट से विधायक हैं।