मकान ढहने से दंपती की मौत, बेटे की हालत नाजुक


बसई नवाब. (रिंकू शर्मा)। धौलपुर जिले में कौलारी थाना क्षेत्र के बसई नवाब कस्बे में मंगलवर को एक पक्का मकान ढहने से पत्नी-पत्नी की मौत हो गई तथा उनका बेटा घायल हो गया। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।


जानकारी के अनुसार अजमेर सिंह जाटव के खाली प्लाट में निर्माण कार्य के लिए नींव खोदी जा रही थी। मजदूरों द्वारा नींव भराई के लिए पानी डालते ही नींव की मिट्टी बैठ गई और बगल का पक्का मकान भरभरा कर ढह गया। इससे 57 वर्षीय रामखिलाड़ी, उसकी पत्नी 55 वर्षीय कंपूरी देवी, 23 वर्षीय उनका बेटा खिल्ली और मजदूर राकेश जाटव मलबे में दबने से घायल हो गए।


दसा होते ही वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। लोगों ने घायलों को मलबे से निकाला तथा बसई नवाब सीएचसी ले गए जहां से जिला अस्पताल रैफर किया गया। वहां राम खिलाड़ी और कंपूरी देवी ने दम तोड़ दिया वहीं उनके बेटे खिल्ली की हालत गंभीर बनी हुई है। साथ ही मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने जिला अस्पताल धौलपुर की मोर्चरी में शवों का पोस्टमार्टम कराया।


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image