पालघर के बाद अब उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दो साधुओं की हत्या


बुलंदशहरमहाराष्ट्र के पालघर के बाद अब उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दो साधुओं की हत्या कर दी गई। इस घटना के बारे में जिले के एसएसपी ने जो बताया वह आपको भी हैरान कर देगा। बुलंदशहर जिले के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यहां पर स्थित एक मंदिर में दो बाबा रहते थे। इनके पास मुरारी उर्फ राजू नाम का शख्स आता-जाता था। वह नशे का आदी है। इसने दो-तीन दिन पहले बाबा का चिमटा गायब कर दिया था। इस बात से नाराज बाबा ने इसे बुलाकर जमकर फटकार लगाई थी। इसकी वजह से मुरारी बहुत नाराज था।
एसएसपी ने कहा, 'यह तलवार लेकर आया और दोनों बाबाओं की हत्या कर दी। ग्रामीणों ने इसे तलवार लेकर गांव से बाहर जाते हुए देखा था। इस जानकारी के आधार पर जब इसकी तलाश की गई तो गांव से दो किलोमीटर दूर नशे की हालत में, अर्धनग्न अवस्था में यह मिल गया। इसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल अभियुक्त नशे की हालत में है।'


तैनात कर दी गई पुलिस फोर्स
घटना अनूपशहर कोतवाली के गांव पगोना की है। यहां स्थित शिव मंदिर में पिछले करीब 10 वर्षों से साधु जगदीश (55 वर्ष) और शेर सिंह (35 वर्ष) रहते थे। सोमवार देर रात दोनों साधुओं की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह मंदिर पहुंचे लोगों ने साधुओं के शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इधर सूचना फैलते ही मौके पर दर्जनों लोग जमा हो गए। लोगों ने साधुओं के हत्या का विरोध किया। लोगों का गुस्सा देखकर मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई।


सीएम योगी ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम पगोना में हुई हत्या की घटना का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image