पालघर: साधुओं की निर्मम हत्या, संत समिति का गृह मंत्री को पत्र- राज्य सरकार पर भरोसा नहीं, हो सीबीआई जांच


पालघर
महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों की निर्मम हत्या पर विवाद गहराता जा रहा है। जूना अखाड़े के दो संन्यासियों की हत्या पर अखिल भारतीय संत समिति ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है। संत समिति ने जूना अखाड़े के साधुओं की हत्या के मामले की सीबीआई जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अखिल भारतीय संत समिति ने हत्या के पीछे बड़ी साजिश की आशंका जताई है।
अपना कॉमेंट लिखें
अखिल भारतीय संत समिति की ओर से यह पत्र महामंत्री स्वामी जितेंद्र नंद सरस्वती ने लिखा है। संत समिति ने घटना को नक्सलियों से जोड़ते हुए गृह मंत्री को लिखा है कि दो संतों और उनके ड्राइवर की निर्मम हत्या महाराष्ट्र के अंदर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद पहले ही आंदोलन की चेतावनी दे चुका है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने घटना को लेकर सरकार को चेतावनी दी कि अगर हत्यारों पर कार्रवाई नहीं हुई तो महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आंदोलन होगा।


'राज्य के गृह मंत्री की भूमिका संदिग्ध, सरकार पर भरोसा नहीं'
अखिल भारतीय संत समिति ने कहा कि वे जूना अखाड़े के साथ खड़े हैं। महाराष्ट्र सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो अखिल भारतीय संत समिति देशभर में आंदोलन खड़ा करेगी। उन्होंने लिखा कि इस पूरे प्रकरण में महाराष्ट्र के मंत्री अनिल देशमुख की भूमिका संदिग्ध है, इसलिए राज्य सरकार पर विश्वास नहीं कर सकते। उनका घटना को एक ही समुदाय का मामला बताते हुए ट्वीट करना एकपक्षीय है, इसलिए मामले की सीबीआई जांच जरूरी है।


ऐक्शन में उद्धव सरकार, 110 आरोपी गिरफ्तार
उधर महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के दो साधुओं की निर्मम हत्या पर उद्धव सरकार ऐक्शन में आ गई है। पुलिस ने साधुओं की हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला था। बीजेपी नेताओं समेत तमाम साधु-संतों ने महाराष्ट्र सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की थी।


पुलिस के सामने कर दी साधुओं की निर्मम हत्या
महाराष्ट्र के पालघर के गड़चिनचले गांव में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर निर्मम हत्‍या कर दी गई। यह पूरी घटना वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों के सामने हुई। आरोपियों ने साधुओं के साथ एक ड्राइवर और पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया। हमले के बाद साधुओं को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image