पत्थर मजदूर की गोली मारकर हत्या की और चले गए


बाड़ी.। धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के तिलुआ के अड्डा में देर रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या कर आरोपी वहां से चले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर एफएसलएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया। पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैँ। शुरूआती जांच में मामला रंजिश का बताया जा रहा है।


पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के तिलुआ के अड्डा निवासी 45 वर्षीय पत्थर मजदूर संजीत पुत्र छोटेलाल कोली अपने घर पर छप्पर में सोया था। उसके घर की चारदीवारी करीब पांच फीट ऊंची है और कच्ची बनी हुई है। इस दीवार को फांदकर आरोपी घर में घुसे और चारपाई पर सोए संजीत के सिर में गोली मारकर चले गए।


गोली की आवाज सुनकर उसकी पत्नी और बच्चों को घटना का पता लगा तो उन्होंने हल्ला मचाया। हो-हल्ला मचने पर मोहल्ले के लोग जाग गए। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के शव को बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया और उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी।मृतक के छोटे भाई शेरसिंह ने बताया कि उसका भाई पत्थर मजदूर था जिसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। किन कारणों से यह पूरा घटनाक्रम हुआ है इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। हत्यारे कौन हैं इसका भी उनको कुछ पता नहीं है। पुलिस ने भरतपुर से डॉग स्क्वायड टीम और धौलपुर से एफएसएल टीम को बुलाया है जो मामले की जांच कर रहे हैं। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा गया है।