जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार से मांग की है की वह किसानों की फसल की खरीद और भुगतान की समुचित व्यवस्था करे। साथ ही केन्द्र से मिली आर्थिक सहायता का जनता के हित में सदुपयोग करे।
पूनिया ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांग को ध्यान में रख कर एक दिन में समर्थन मूल्य पर सरसों और चने की खरीद अधिकतम 25 क्विंटल के बजाय 40 क्विंटल किए जाने के निर्णय का स्वागत किया। उन्होने कहा, तुलाई की सीमा के कारण किसानों को परेशानी हो रही थी, मोदी सरकार ने उनकी ये परेशानी दूर कर दी। भारत सरकार ने निर्णय किया है की राज्य सरकार द्वारा खरीद की प्रक्रिया पूरी होते ही वो खरीद का भुगतान कर देगी। पहले किसान को अपनी बेची हुई फसल के भुगतान के लिए महीनों भटकना पड़ता था पर केंद्र सरकार के इस से निर्णय से किसान को लाभ होगा।
ग्राम सेव केंद्रों को खरीद केंद्र बनाए सरकार
पूनिया ने कहा की सरकार ने घोषणा की है की वो किसानों की फसल की खरीद के लिए प्रदेश में 800 सेंटर बनाएगी, लेकिन इतने बड़े प्रदेश के लिए ये संख्या बहुत कम है। सरकार को चाहिए की वो ग्राम सेवा केंद्रो को खरीद केन्द्र बनाए, ताकी आसानी से किसान अपनी फसल को बेच सकें।
वर्तमान की विपरीत परिस्थियों में किसान के लिए लम्बी दूरी तय कर अपनी फसल को बेचने के लिए लेकर जाना बहुत मुश्किल है, इसलिए सरकार हर ग्राम पंचायत स्तर पर ही उसकी फसल को खरीदने की व्यवस्था करे। साथ ही उसके भुगतान के लिए भी राशी की घोषणा करे और यह व्यवस्था करे की एक समय सीमा में पैसा किसान के खाते में पहुंच जाए।
पूनिया ने यह भी कहा की केंद्र ने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की स्थिति में अलग-अलग मद में प्रदेश सरकार को हजारों करोड़ रुपए की सहायता दी है। मुख्यमंत्री ये सुनिश्चित करें की उनके मंत्री झूठी बयानबाजी करने के बजाय केंद्र से मिली सहायता को सही तरीके से जनता तक पहुंचाए ताकी जनता को उसका लाभ मिल सके।