पोर्श की सवारी, जवान ने निकाली हेकड़ी, बोला- ‘तू होगा अंबानी’, कार से उतार लगवाई उठक-बैठक


इंदौर।
सख्त लॉकडाउन के बावजूद इंदौर में लोग सरकारी निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। शनिवार को पोर्श पर सवार युवक ऐसे ही बिना मास्क लगाए, सड़कों पर फर्राटा भर रहा था। ओपन पोर्श में बिना मॉस्क के जाते देख पुलिस ने उसकी गाड़ी रोकी, तो शासन द्वारा जारी पास वह दिखाने लगा।


पुलिस जवान ने युवक को बोला कि पास अभी अपनी गाड़ी में रख। ओपन कार में बिना मॉस्क क्यों जा रहा था। जवान ने पोर्श पर सवार युवक से कहा कि पहले तू कार से उतर, तू होगा कहीं का वीवीआईपी और अंबानी। पहले यहां कार रोककर नीचे उतर। लेकिन युवक जवान की बातों की अनदेखी कर, कार से नीचे उतरने में आनाकानी कर रहा था। जवान डंडा दिखाते हुए उसे नीचे उतरने को कहा। 
सड़क पर लगवाई उठक-बैठक
घटना इंदौर के सुखलिया चौराहे की है। युवक पुलिस जवान के तेवर के देखते हुए नतमस्तक हो गया। वह कार से उतर कर खड़ा तो जरूर हुआ लेकिन उठक-बैठक को तैयार नहीं था। पुलिस जवान ने डंडा दिखाते हुए उसे हड़काया तो वह उठक-बैठक करने लगा। सही से नहीं कर रह था तो जवान ने उसे फिर हड़का कर उसकी पूरी हेकड़ी निकाल दी।


सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो
पोर्श सवार युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं, साथ ही जवान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। क्योंकि जवान ने लॉकडाउन के नियमों का उस युवक से शख्ती से पालन करवाया है। जवान ने उठक-बैठक लगवाने के बाद चेतवानी देते हुए उस युवक को वहां से छोड़ दिया।


मॉस्क लगाना जरूरी
मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए, शासन के सख्त निर्देश हैं कि कोई भी व्यक्ति बिना मॉस्क के सड़क पर नहीं निकलेगा। भोपाल और इंदौर में यह सख्ती के साथ लागू किया गया है। पकड़े जाने पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर होगी। साथ ही जेल भी जाना होगा। ऐसे में मध्यप्रदेश में घर से बाहर निकलने पर अपने चेहरे को जरूर ढकें।