प्रेमी जोड़े ने जहर पीया, युवक ने मौके पर और युवती ने अस्पताल में तोड़ा दम


खाजूवाला.। यहां 7 केएलडी में मंगलवार को युवक-युवती बेहोश मिले। मौके पर जहर की शीशी मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। वहीं युवती की सांसें चल रही थीं। बाद में उसने बीकानेर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है। 


जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने केएलडी में रेतीले धोरों पर 25 वर्षीय कालू खान पुत्र मांगे खान निवासी 7 केएलडी कुण्डल और अक्का खातून पुत्री बशकण खान उम्र 24 वर्ष निवासी 7 केएलडी को अचेत पाया। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। कालू और अक्का के परिजन भी वहां पहुंच गए। कालू की मौत हो चुकी थी और अक्का की सासें चल रही थीं। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस को मौके से कीटनाशक की शीशी मिली। दोनों ने जहर का सेवन किया था। 


दोनों सुबह ही घर से निकले थे
परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों रात को घर पर ही थे। दोनों तड़के ही घर से निकले और जहर का सेवन कर जान दे दी। दोनों अविवाहित थे। कालू की सगाई पहले हो चुकी थी, जो बाद में टूट गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रही है।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image