राजस्थान:12 घंटे में संक्रमण से 6 की मौत; 49 नए केस सामने आए, राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2234 पर पहुंचा


जयपुर कोरोना का हॉटस्पॉट है। ऐसे में यहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है।  
जयपुर. राजस्थान में संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। 12 घंटे में राज्य में संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई। इसमें जयपुर में चार, जोधपुर और भरतपुर में एक-एक की जान गई। मृतकों की उम्र 20 साल से लेकर  62 साल के बीच है। इनमें चार महिला और दो पुरुष हैं। दो महिलाओं की मौत प्रसव के दौरान हुई। राज्य में अब तक संक्रमण से 47 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें 13 मौतें पिछले 48 घंटे में ही हुई हैं। वहीं, सोमवार 49 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसमें जयपुर में 19, झालावाड़ में 9, टोंक में 8, जोधपुर में 6, कोटा में 4, अजमेर, जैसलमेर और भीलवाड़ा में 1-1 केस सामने आया। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2234 पर पहंच गई।


प्रसव के दौरान दो महिलाओं की मौत, एक की नवजात की मौत


जयपुर में 24 साल की महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई। रविवार को मौत के बाद सोमवार की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला के नवजात के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। दूसरी मौत, भरतपुर के वैर तहसील में 20 साल की महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई। नवजात भी मृत अवस्था में पैदा हुआ। रविवार को मौत के बाद इसकी भी सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीसरी मौत, जयपुर में 28 साल के संक्रमित युवक की मौत हो गई। युवक को हेपेटाइटिस-बी की शिकायत थी और वह 24 अप्रैल से अस्पताल में भर्ती था। इसके अलावा, चौथी मौत जयपुर में ही 62 साल की महिला की हुई। उन्हें डाइबिटीज की शिकायत थीं। वहीं, पांचवीं मौत भी मौत भी जयपुर में हुई है। उसके बारे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, छठवीं मौत जोधपुर में 56 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हुई है।