यह तस्वीर धौलपुर की रविवार की है। यहां की बजरिया रोड पर खरीदारी करने के लिए लोगों भी भीड़ लग गई। सोशल डिस्टेंसिंग जैसी चीज यहां नजर नहीं आई।
जयपुर. देशव्यापी लॉकडाउन के फेज-2 का आज पांचवां दिन है। राजस्थान में रविवार को 80 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसमें सबसे ज्यादा जोधपुर में 30 पॉजिटिव मिले। वहीं भरतपुर में 17, नागौर में 12, सवाई माधाेपुर में 4, बीकानेर, झालावाड़ और कोटा में 2-2 संक्रमित मिले। इसके अलावा भीलवाड़ा, झुंझुनू, जैसलमेर और हनुमानगढ़ में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला। राज्य में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1431 तक पहुंच गया है। वहीं, रविवार को संक्रमण से जयुपर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इससे पहले शनिवार को पांच लोगों की जयपुर में मौत हुई थी। राज्य में अब तक संक्रमण से 23 लोगों की जान जा चुकी है।
सवाई माधोपुर: रविवार को पहली बार यहां कोरोना के चार मामले सामने आए। इसमें दो बामनवास और दो गंगापुर सिटी के रहने वाले हैं। चारों का आपस मे कोई संबंध नहीं है। चार में से दो पहले टेस्ट में ही पॉजिटिव पाए गए। वहीं दो दूसरी रिपोर्ट में संक्रमित मिले। अब इन चारों के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। वहीं आसपास के क्षेत्र को भी सील कर दिया गया है। चारों की उम्र 25 से 39 साल के बीच है।
भीलवाड़ा: शहर मे रविवार को 10 दिन बाद फिर एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन नंदा ने बताया कि इस मरीज की उम्र 28 साल है। वह पिछले दिनों जोधपुर से भीलवाड़ा आया था। 14 अप्रैल को सैंपल भेजा था। रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई। इससे पहले भीलवाड़ा में 28 संक्रमित थे, जिसमें से 26 ठीक हो गए, जबकि दो की मौत हो गई थी। नया मामला सामने आने से फिर भीलवाड़ा की चिंता बढ़ गई है।
भरतपुर: यहां रविवार को 17 नए पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं पिछले 24 घंटों में यहां 59 नए पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इनमें 49 बयाना कस्बे और एक ही मोहल्ले के हैं। शहर क्षेत्र में एक 7 साल का बच्चा भी पॉजिटिव मिला है। जिले में अब संक्रमण के 102 केस हो गए हैं। इनमें 86 केस अकेले बयाना कस्बे के हैं।
नागौर: यह जिला भी कोरोना वायरस महामारी से घिर चुका है। रविवार को यहां यहां 12 पॉजिटिव केस सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 43 पहुंच गई। इससे पहले शनिवार को एक ही दिन में 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इनमें 16 मरीज कोरोना के हॉटस्पॉट बासनी बेलिमा गांव के हैं। पॉजिटिव मरीजों में तीन और सात साल का बच्चा और 10 साल की बच्ची भी शामिल है।
जोधपुर: यहां रविवार को 30 नए पॉजिटिव केस मिले। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 256 (इसमें 46 ईरान से आए) हो गई है। संक्रमितों में एक रेजिडेंट डॉक्टर और होमगार्ड का एक जवान भी है। इससे पहले शनिवार को 26 नए मरीज मिले थे। राजस्थान सरकार के लिए जयपुर के बाद सबसे बड़ी चिंता जोधपुर बन गया है।