टोंक में शुक्रवार सुबह टीम लोगों से घरों में रहने की अपील कर ली थी और इसी दौरान टीम पर हमला कर दिया गया। तीन पुलिसवाले घायल हुए हैं।
जयपुर. राजस्थान में शुक्रवार को 62 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 32 (4 ईरान से आया), टोंक में 13, जयपुर और कोटा में छह-छह, नागौर में दो, झुंझुनू, अजमेर और झालावाड़ में एक-एक संक्रमित मिला। नागौर में पॉजिटिव मिले दो लोगों में एक महिला कॉन्स्टेबल है, वहीं दूसरी मुंबई से आई थी। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1193 पर पहुंच गई है। वहीं, गुरुवार देर रात जोधपुर में एक 56 साल के संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। उसे हार्ट से जुड़ी कोई बीमारी थी। राज्य में अब तक संक्रमण से 14 लोगों की जान जा चुकी है।
इस बीच, टोंक में लॉकडाउन का पालन करवाने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। बावड़ी मोहल्ला में कसाइयों की गली में पुलिस लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही थी। इसी दौरान, भीड़ ने टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
जयपुर: यहां संक्रमितों की कुल संख्या 493 पहुंच गई है। शुक्रवार पांच नए मरीज मिले। जयपुर में पिछले दो दिनों से कोरोना का एपिसेंटर रहे रामगंज से एक भी नया मरीज नहीं आया था। इससे पहले 4 अप्रैल काे राजधानी में मरीजों की आंकड़ा शून्य आया था। 7 अप्रैल से मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी थी। हालांकि अन्य दिनों के मुकाबले गुरुवार को सैंपल और जांच दोनों कम की गई। एक दिन में 15 मेडिकल टीमों ने 731 सैंपल लिए जिनमें से रामगंज के सिर्फ 163 ही थे।
जयपुर: यहां संक्रमितों की कुल संख्या 493 पहुंच गई है। शुक्रवार पांच नए मरीज मिले। जयपुर में पिछले दो दिनों से कोरोना का एपिसेंटर रहे रामगंज से एक भी नया मरीज नहीं आया था। इससे पहले 4 अप्रैल काे राजधानी में मरीजों की आंकड़ा शून्य आया था। 7 अप्रैल से मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी थी। हालांकि अन्य दिनों के मुकाबले गुरुवार को सैंपल और जांच दोनों कम की गई। एक दिन में 15 मेडिकल टीमों ने 731 सैंपल लिए जिनमें से रामगंज के सिर्फ 163 ही थे।