जयपुर. राजस्थान में संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश के 33 में से 26 जिलों में संक्रमण पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति जयपुर और जोधपुर की है। जयपुर में संक्रमितों की संख्या 725 तक पहुंच गई। वहीं, जोधपुर में यह आंकड़ा 326 (इसमें 47 ईरान से आए) है। बुधवार को 133 नए पॉजिटिव केस सामने आए। सबसे ज्यादा जयपुर में 66 लोग संक्रमित मिले। इसके अलावा, अजमेर में 44, कोटा और टोंक में 6-6, नागौर में 4, जोधपुर में 3 और दौसा, सवाई माधोपुर और भरतपुर में 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। इसके साथ राजस्थान में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1799 पहुंच गया है।
उधर, भरतपुर में मौत के बाद एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 55 साल की यह महिला जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती थी। वह लिवर और डायबिटीज की मरीज भी थी।उनकी 20 अप्रैल को मौत हुई थी। महिला के सैंपल जांच के लिए दो लैब में भेजे गए थे। प्राइवेट लैब की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद महिला का शव परिजन को सौंप दिया। लेकिन, बुधवार को सरकारी केंद्र की रिपोर्ट में महिला पॉजिटिव पाई गई। अब उनके परिवार को क्वारैंटाइन किया गया है।
राजस्थान: जयपुर में 23 कोरोना वॉरियर्स संक्रमित, जोधपुर में पुलिसकर्मी पर पत्थर से हमला
जयपुर: यहां बुधवार को 66 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। शहर में संक्रमितों की संख्या 725 तक पहुंच गई। इनमें 23 कोरोना वॉरियर्स भी हैं। इनमें 5 डॉक्टर, 5 पुलिसकर्मी, 5 नर्सिंगकर्मी, 2 वार्डबॉय, 1-1 ट्रॉलीमैन, आशा सहयोगी और एंबुलेंस ड्राइवर है। शहर के 60 में से 26 थाना इलाकों की 40 जगहों पर कोरोना फैल चुका है। इसमें चारदीवारी के थाना रामगंज, माणकचौक, सुभाष चौक और कोतवाली के सम्पूर्ण क्षेत्र शामिल हैं, जबकि बाकी थानों में मरीजों के घरों के एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू है। इन इलाकों के करीब 18 लाख की आबादी प्रभावित है। पुलिस ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रही है।
जोधपुर: यहां बुधवार सुबह संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए। इसे मिलाकर शहर में संक्रमितों की संख्या 326 (इसमें 47 ईरान से आए) तक पहुंच गई है। शहर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा है। यहां के घास मंडी इलाके में गश्त कर रहे एक पुलिसकर्मी पर घास मंडी में एक मकान की छत से दो भाइयों ने पत्थरों से हमला कर दिया। एक पत्थर जवान के कान पर लगा। पुलिस ने दोनाें भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।
अजमेर: यहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा, यहां बुधवार को 44 नए मामले सामने आए। इससे पहले सोमवार को एक युवक के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के दूसरे दिन मंगलवार को क्षेत्र के 35 और लोग पाॅजिटिव मिले थे। सबसे बड़ा खतरा यह है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमण किससे हुआ यह अभी तक पता नहीं है।अजमेर का मुस्लिम मोची मोहल्ला कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है।