जयपुर. राजस्थान में गुरुवार को 28 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें सबसे ज्यादा टोंक में 11 पॉजिटिव मिले। वहीं जोधपुर में 11, झुंझुनू में 2, कोटा में 2, बीकानेर और अजमेर में एक-एक संक्रमित मिला है। जिसके बाद कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1104 पहुंच गया है।
वहीं बुधवार को 71 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसमें जयपुर में 30, कोटा में 27, जोधपुर में 10 संक्रमित मिले। इसके अलावा दौसा, नागौर, टोंक और झुंझुनू में 1-1 पॉजिटिव मिले। इसे मिलाकर राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1076 पहुंच गया। वहीं जयपुर में 65 साल की संक्रमित महिला की मौत हो गई। वह रामगंज की रहने वाली थी। महिला को डायबिटीज समेत कई अन्य बीमारियां थी। वह हॉस्पिटल के आइसोलेशन सेंटर में कई दिनों से भर्ती थी। जिसके बाद देर रात कोटा मे भी एक 70 साल की महिला की मृत्यू हो गई। जिन्हे डायबिटीज समेत कई बीमारियां थी। पॉजिटिव मिले लोगों में एसएमएस अस्पताल का सीनियर रेजीडेंट भी कोरोना संंक्रमित मिला। जो जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र की रहने वाला है। कोरोना के आईडीएच विभाग में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। इससे पहले एसएमएस का कैंटीन संचालक भी पॉजिटिव मिल चुका है।