राजस्थान में कोरोना के 2393 मामले / अजमेर में 11 पॉजिटिव केस सामने आए; जयपुर में 8, चित्तौड़गढ़ में 5 और उदयपुर, बांसवाड़ा, जोधपुर में 1-1 संक्रमित जयपुर में विधायक की सिफारिश पर क्वारैंटाइन सेंटर से 28 लोग अलग मकानों में शिफ्ट किए गए 


यह तस्वीर अजमेर की है। यहां लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस सख्ती कर रही है। जो लोग बेवजह घूमते हैं उनसे कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई जाती है।

जयपुर. राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 29 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें अजमेर में 11, जयपुर में 8, चित्तौड़गढ़ में 5, धौलपुर, कोटा उदयपुर, बांसवाड़ा और जोधपुर में 1-1 संक्रमित मिला।राज्य में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 2393 पर पहुंच गया। इस बीच, मंगलवार को जयपुर में पहली बार 28 लोगों को होम क्वारैंटाइन की मंजूरी मिली। संभवत: यह भी पहली बार है कि जब क्वारैंटाइन किए गए लोगों को समयावधि से पहले ही होम क्वारैंटाइन पर भेजा गया है। जयपुर के चिकित्सा विभाग के मुताबिक, इन सभी लोगों को किशनपोल विधायक अमीन कागजी की सिफारिश के बाद मंजूरी दी गई। विभाग ने बताया कि संबंधित लोगों को तय प्रोटोकॉल के हिसाब से ही रखा जाएगा। टीम नजर रखेगी। इन लोगों को एक खाली मकान ढूंढकर उसमें शिफ्ट किया गया है। इन सभी एक रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 869 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 448 (इसमें 47 ईरान से आए), कोटा में 190, अजमेर में 146, टोंक में 131, भरतपुर में 110, नागौर में 117, बांसवाड़ा में 64, जैसलमेर में 49 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 35 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर में 13, चित्तौड़गढ़ में 8, अलवर में 7, डूंगरपुर में 6, सीकर में 6, उदयपुर में 8, धौलपुर में 10, करौली में 3, पाली में 3, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं राजसमंद में 1 संक्रमित मिला है।