राजस्थान में लॉकाडाउन - मुख्यमंत्री गहलोत का ट्वीट- अपने घरों के अंदर रहना जारी रखें, एक साथ ही हम लड़ सकते हैं और इसे हरा सकते हैं


जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को ट्वीट कर आने वाले दिनों में भी लोगों से घर में ही रहने की अपील की। उन्होंने लिखा कि सभी से मेरी अपील है कि कृपया अपने घरों के अंदर बने रहना जारी रखें। जो इस महामारी के दौरान सबसे सुरक्षित जगह है। हमें इस कठिन समय को धैर्य और सकारात्मक मानसिकता के साथ पार करने की आवश्यकता है। कृपया याद रखें, एक साथ ही हम लड़ सकते और हरा सकते हैं।


इसके साथ अशोक गहलोत ने लिखा की राज्य सरकार और पूरे राज्य का तंत्र जीवन बचाने के लिए 24 घंटे काम कर रहा है। हम लोगों की समस्याओं से निपटने के लिए समर्पित हैं। लॉकडाउन के नियमों और डॉक्टरों की सलाह का पालन करकें। साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारियों, अधिकारियों और पुलिस का सहयोग करते रहें, जिनका एकमात्र उद्देश्य यू को सुरक्षित रखना है।
लॉकडाउन मे आगे क्या


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मीडिया से बातचीत में संकेत दिए कि प्रदेश में अब ‘मॉडिफाई लॉकडाउन’ लागू किया जाएगा। माना जा रहा है कि चिकित्सा, शिक्षा, कृषि और कपड़ा जैसे कुछ क्षेत्रों को सशर्त छूट दी जा सकती है। जिसके साथ मोबाइल शॉप और होम डिलीवरी के रेस्त्रां खोलने की प्लानिंग की जा रही है। वहीं  हालात सामान्य होने तक सिनेमा-स्कूल बंद ही रहेंगे।  शादी समारोह में 20 से ज्यादा लोगों के शामिल न होने का प्रतिबंध बना रहेगा। छूट के बावजूद  बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकल पाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से सभी को पालन करना ही होगा।  इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर किसी भी तरीके का कोई मूवमेंट नहीं होना चाहिए।  


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image