जयपुर. गुरुवार को राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने राज्य के समस्त कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नियमों की कड़ाई से पालना कराने के साथ ही हमे मानवीय संवेदनाओं का भी ध्यान रखना होगा। पुलिस कर्मियों कोरोना महामारी की वजह से ड्यूटी पर तैनात हैं। जिसके कारण इस साल समारोह ड्यूटी स्थल पर ही मनाया गया।
सिंह ने पुलिस कर्मियों से इस अवसर पर महामारी से लड़ने के लिए अंतिम पड़ाव तक मेहनत से कार्य करते रहने की शपथ लेने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान अब तक हम सबने चिकित्साकर्मियों और अन्य विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पुलिसकर्मी आगे भी हर स्थिति में संवेदनशीलता के साथ साहस और हिम्मत का परिचय देकर राजस्थान का मान बढ़ाएंगे।
महानिदेशक ने पुलिस कर्मियों से पुलिस दिवस के अवसर पर अपने आप को उत्साह के साथ राजस्थान की जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए समर्पित रहने का आग्रह किया।