जयपुर. लॉकडाउन के दौरान सब्जी की आड़ में शराब बेचते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। दोनों लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए महंगे दामों में शराब बेच रहे थे। रेनवाल पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसके बाद दोनों से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार, रेनवाल थानाधिकारी अनिल कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कस्बे के करड रोड पर कब्रिस्तान के सामने खड़ा एक टेंपो चालक सब्जी की आड़ में देशी शराब बेच रहा है। जिसके बाद रविवार को टेंपो की तलाशी ली गई। इस दौरान सब्जियों के नीचे छुपाकर रखे शराब के 65 पव्वे बरामद किए गए। जिसके साथ टेंपो चालक को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद पूछताछ में टेंपो मालिक सोरभ जैदिया के भी शामिल होने का पता चला। जिसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया।