जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों से कोरोना महामारी के चलते किए जा रहे राहत कार्यों का फीडबैक लेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के संगठन महासचिव महेश शर्मा ने बताया कि दिनांक 28 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे श्री पायलट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों से रूबरू होंगे तथा संबंधित लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों का फीडबैक लेंगे।