कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन का समय बढ़ाकर 3 मई तक के लिए कर दिया गया है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स अपने अपने घरों में कैद हो गए हैं। हालांकि वे टाइम पास के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं। इस बीच संजय दत्त पर घर पर अकेले समय बिता रहे हैं। पत्नी बच्चों के साथ दुबई में रह रही हैं। संजय का मानना है कि वह पहले भी ऐसा लॉकडाउन झेल चुके हैं, जो काफी ज्यादा लंबा भी था और इनके लिए अलग नहीं है।
दरअसल, संजय ने यह बात इसलिए कही क्योंकि 1993 बम धमाके के मामले में उन्हें दोषी पाया गया था और उन्हें 5 साल की सजा सुनाई गई। इसके बाद संजय सजा पूरी कर जेस से बाहर निकले। ऐसे में वह लॉकडाउन को जेल वाली लाइफ से कंपेयर कर रहे हैं।
एक इंटरव्यू में संजय ने कहा, 'गुजरे वक्त में मैंने लाइफ का काफी वक्त लॉकडाउन में गुजारा है। उस वक्त और आज के वक्त में एक चीज मेरे साथ अभी भी है कि मैं अपने परिवार को मिस कर रहा हूं। मेरे लिए वो सबकुछ हैं। टेक्नोलॉजी का शुक्रिया, मैं दिन में कई बार उन्हें देख सकता हूं और उनसे बात कर सकता हूं, लेकिन अभी भी उन्हें मैं काफी मिस कर रहा हूं। ये समय आपको जीवन की नाजुकता और अपने करीबियों के साथ बिताए पलों के मूल्य के बारे में सिखाता है।'
नेहा कक्कड़ के साथ अपने रिलेशन पर अब आदित्य नारायण ने दिया यह बयान
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी संजय घर पर रामायण और महाभारत देखकर अपना टाइम पास कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने नॉनवेज भी खाना बंद कर दिया है।