अजमेर.
(आरिफ कुरैशी)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं आयोजित करेगा। यह परीक्षाएं जब आयोजित होंगी, इससे दस दिन पहले परीक्षार्थियों और स्कूलों को अवगत कराया जाएगा। इस संबंध में सीबीएसई की ओर से बुधवार को दिशा-निर्देश जारी किए गए। उल्लेखनीय है कि 12वीं के 12 पेपर बकाया हैं और वहीं कक्षा 10वीं के बकाया पेपर केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्कूलों के आयोजित होंगे।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज द्वारा सीबीएसई की वेबसाइट पर प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि दसवीं कक्षा की परीक्षाओं के संचालन के संबंध में सीबीएसई द्वारा कई क्वारीज आ रही हैं। एक बार फिर स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा शुरू करने से पहले सभी संबंधितों को 10 दिनों का पर्याप्त समय दिया जाएगा। इसलिए, बोर्ड परीक्षाओं की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह स्थिति जारी है। यह भी बताया गया है कि दसवीं और बारहवीं कक्षा के सभी विषयों की परीक्षा, जैसा कि प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है, लॉकडाउन के बाद स्थिति का आकलन करने के बाद आयोजित की जाएंगी।
12वीं के12 पेपर बकाया
सीबीएसई कक्षा 12वीं के 12 बकाया पेपर की परीक्षा होनी है। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, भूगोल, हिंदी, इलेक्टिव हिंदी, कोर होम साइंस, कंप्यूटर साइंस, ओल्ड कंप्यूटर साइंस, न्यू इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस, ओल्ड इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस, न्यू और बायो टेक्नोलॉजी के पेपर होंगे। इसके अलावा कक्षा दसवीं के बकाया पेपर केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्कूलों के होंगे। यहां दंगों के कारण परीक्षा नहीं हो पाई थी। शेष अन्य जगहों पर दसवीं की परीक्षा नहीं होगी।