तेज गर्मी के बाद पोकरण में जोरदार बारिश, फलोदी में आंधी के साथ बरसे बादल


 जैसलमेर जिले के पोकरण में हुई बारिश।


जोधपुर. पश्चिमी राजस्थान में गुरुवार को मौसम पलट गया। जैसलमेर के पोकरण जिले में दोपहर को आसमान में काली घटाए छा गई और थोड़ी देर में जोरदार बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश का दौर करीब पंद्रह मिनट तक चला। इस दौरान सड़कों पर पानी बहने लग गया। वहीं जोधपुर शहर में सुबह से हल्के बादल छाए हुए है। जबकि जिले के फलोदी में भी तेज आंधी के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया है। 


कोरोना संक्रमितों के कारण हॉट स्पॉट बन चुके पोकरण में दोपहर को मौसम पूरी तरह से बदल गया। सुबह से तेज धूप निकली हुई थी। दोपहर में अचानक आसमान में बादल छा गए। थोड़ी देर में जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया। करीब पंद्रह मिनट तक जमकर हुई बारिश के कारण मकानों के परनाळे बह निकले और सड़कों पर पानी एकत्र हो गया। जोरदार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। 


जोधपुर शहर में छाए हल्के बादलों ने तापमापी के पारे को थाम लिया। सुबह से हल्के बादलों के साथ हल्की हवा चल रही है। तापमान दो डिग्री कम होकर 39 तक पहुंच गया है। दिन का तापमान चालीस डिग्री से नीचे आने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत अवश्य मिली। सबसे अधिक राहत लॉक डाउन में लोगों को घरों में ही रखने की जद्दोजहद में सड़कों पर खड़े पुलिसकर्मियों को मिली।