v


जयपुर. जयपुर। लॉकडाउन में भले ही दुनिया थम गई हो, लेकिन ठगों का काम चालू है। ठग अपनी करामात दिखाकर लोगों के अकाउंट से पैसा निकाले जा रहे हैँ। ऐसे ही दो मामले बजाज नगर और सांगानेर थानों में दर्ज हुए हैं। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।  


एक मामले में ठग ने पीड़ित को उसका परिचित बताकर खाते में रुपए जमा करवाने संबंधी मदद मांगी। पीड़ित के तैयार होते ही उसके पास मैसेज के जरिए एक लिंक भेजा जिसमें रुपए ट्रांसफर की रिक्वेस्ट प्राप्त हुई। लिंक पर क्लिक करते ही तीन बार में खाते से 60 हजार रुपए निकल गए।


थानाप्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में वसुंधरा कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार गोयल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 18 अप्रैल को परिवादी के पास अनजान नंबर से दिनेश नाम के युवक का फोन आया था। उसने पीड़ित को झांसा दिया कि वह उसका परिचित है और उनके खाते में रुपए जमा करवाना चाहता है।


लॉकडाउन खुलने के बाद रुपए ले लेगा। इस तरह उसने पीड़ित को विश्वास में लेकर उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा। इस लिंक पर क्लिक करते ही बीस-बीस हजार रुपए तीन बार में खाते से निकल गए। रुपए निकासी के मैसेज देखकर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। उसने तुरंत बैंक की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर खाता ब्लॉक करवाया। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस रिपोर्ट में दर्ज जानकारी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।


लिंक मैसेज कर खाते से ऑनलाइन 48 हजार रुपए निकाले


सांगानेर थाना इलाके में एक व्यक्ति के खाते से ऑनलाइन 48 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मंगलविहार श्योपुर निवासी योगेश माथुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को परिवादी के मोबाइल पर मैसेज के जरिए लिंक आया। इस लिंक के क्लिक करने बाद आठ ट्रांजेक्शन के जरिए परिवादी के बैंक खाते से 48,456 रुपए निकल गए। इस लिंक में पीड़ित को यूट्यूब मेंबर व मेंबर नंबर कोड तक दिए हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।