1318 स्टूडेंट्स और श्रमिकों को कर्नाटक से जयपुर लेकर पहुंची स्पेशल ट्रेन, स्क्रीनिंग के बाद बसों से घर भेजे गए


जयपुर.। दूसरे राज्यों में फंसे राजस्थान के विद्यार्थियों और श्रमिकों को प्रदेश में लाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में कर्नाटक से 1318 विद्यार्थियों और श्रमिकों को लेकर एक विशेष ट्रेन चिक्काबनावारा स्टेशन से बुधवार को यहां पहुंची। मजदूर 14.25 घंटे की यात्रा कर जयपुर पहुंचे।   यह ट्रेन सोमवार दोपहर 3:30 बजे बेंगलुरु के चिक्काबनावारा स्टेशन से रवाना हुई थी। ट्रेन आज सुबह 5.05 बजे जयपुर जंक्शन पहुंची। जयपुर जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने समन्वय करते हुए सभी लोगों को रोडवेज बसों के जरिए उनके गंतव्य स्थानों तक भिजवाया। 
ट्रेन में खाना-पानी नि:शुल्क मिला


विद्यार्थियों ने बताया कि ट्रेन में उन्हें राज्य सरकार की ओर से खाना और पानी भी नि:शुल्क मुहैया करवाया गया। जयपुर जंक्शन पर इन सभी की स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद सभी को रोडवेज बसों के जरिए उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन किया गया। 


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image