40 हजार देकर पंजाब से हरियाणा बॉर्डर आए, यहां से 40 किमी पैदल चलकर चौटाला बाइपास पर अटके प्रवासी राजस्थानी


संभागीय आयुक्त छगन लाल माली और आईजी जोस मोहन ने चौटाला बाइपास, हरियाणा राज्य सीमा चेक पोस्ट का दौरा किया।


संगरिया.). राजस्थान में प्रवासियों का आने का क्रम जारी है। हालांकि, सीमाएं सील होने के कारण इन्हें राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। पंजाब में काम करने गए करीब 11 लोग शनिवार को राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर अटक गए। इन लोगों को पंजाब से गाड़ी पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर छोड़ गई। इसके बाद ये लोग 8 घंटे पैदल चलकर राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर स्थित चौटाला बाइपास पर पहुंचे। इनमें वृद्ध, बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। रास्ते की थकान और राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलने पर इनके आंसू निकल आए। 


40 हजार देकर पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे
बॉर्डर पर आए लोगों ने बताया कि वे पंजाब के लुधियाना से आए हैं। उनसे एक गाड़ी वाले ने हरियाणा बॉर्डर तक लाने के 40 हजार रुपए लिए। हरियाणा बॉर्डर से यह लोग रात में 3.30 बजे पैदल निकले थे और 40 किमी चलकर सुबह 11.30 बजे यहां पहुंचे।


अधिकारियों ने किया दौरा


ये लोग पंजाब में काम के लिए गए थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान वहां फंस गए। हरियाणा-राजस्थान सीमा पर पुलिस-प्रशासन के लोग और शिक्षक तैनात हैं। संभागीय आयुक्त छगन लाल माली और आईजी जोस मोहन ने शनिवार को चौटाला बाईपास हरियाणा राज्य सीमा चेक पोस्ट का दौरा किया।


उन्होंने आदेश दिया कि बिना सरकार की परमिशन और जिला कलेक्टर के निर्देश के किसी को भी राजस्थान में प्रवेश नहीं करने दिया जाए। 


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image