आत्मनिर्भर भारत अभियान के ऐलान पर शशि थरूर से भिड़े अनुपम खेर, कर दी कड़ी टिप्पणी


नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' और इसके लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के ऐलान पर घमासान मचा हुआ है। पीएम की घोषणाओं से कुछ लोग गदगद हैं तो कुछ लोगों को लग रहा है कि इनमें कुछ खास नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर तो एक कदम आगे बढ़कर यहां तक कह दिया कि 'आत्मनिर्भर भारत' कुछ और नहीं, 'मेक इन इंडिया' ही है जिसकी री-पैकेजिंग कर नया नाम दे दिया गया है। थरूर के इस बयान पर मशहूर ऐक्टर अनुपम खेर ने कड़ी टिप्पणी कर दी।

शशि थरूर ने आत्मनिर्भर भारत अभियान को मेक इन इंडिया अभियान बताते हुए इशारों-इशारों में सपनों का सौदागर बता दिया। उन्होंने शायराना अंदाज में पीएम मोदी की आलोचना करते हुए ट्वीट 'नए नाम से वही पुराना शेर बेच गए, सपनों के वो फिर से ढेरों ढेर बेच गए...' थरूर ने आखिर में पूछा कि मेक इन इंडिया अब आत्मनिर्भर भारत हो गया, कुछ और भी नया था क्या?


अनुपम खेर ने थरूर के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन्हीं की तरह बेहद शायराना अंदाज में खरी-खोंटी सुना दी। खेर ने लिखा, 'कोहनी पर टिके हुए लोग, टुकड़ों पर बिके हुए लोग! करते हैं बरगद की बातें, ये गमले में उगे हुए लोग!!' ट्वीट के आखिर में खेर ने स्माइली बनाकर माहौल को थोड़ा हल्का करने की भी कोशिश की।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image