अजब तरकीबः लॉकडाउन तोड़ा तो पुलिस बोली, कोरोना वाली 'बॉडी' को कंधा दो


नई दिल्ली
लॉकडाउन तोड़ने वालों को सबक सिखाने की खातिर दिल्ली पुलिस ने अलग तरकीब निकाली है। पुलिस ने एक डमी बनाई, जिसे वह कोरोना मृतक का शव बता रही है। फिर जो लोग नियम तोड़ते दिख रहे हैं, पुलिस उनसे ‘डेड बॉडी’ को कंधा देने के लिए कह रही है। ये सुनते ही लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं।
ईस्ट दिल्ली के मंडावली थाने के वायरल विडियो का जिक्र करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसका मकसद केवल लोगों को जागरूक करना है। उन्हें मारना-पीटना नहीं है। इसी वजह से अर्थी की डमी बनाई गई और पास में ही ऐंबुलेंस को खड़ा किया गया। फिर जो लोग लॉकडाउन तोड़ते दिखे, उनसे अर्थी उठाने को कहा गया। लोगों ने इसका विरोध भी किया और वहां से भागने की कोशिश भी की।


इसके बाद उन्हें समझाया गया कि डरो नहीं, यह अर्थी नहीं, बल्कि डमी है। मकसद केवल इतना है कि आप कोरोना से बचे रहें। यह तभी संभव होगा, जब बेवजह बाहर नहीं निकलेंगे और घरों में ही रहेंगे। लोगों ने इसके बाद कसम खाई कि वे कभी लॉकडाउन नहीं तोड़ेंगे। हालांकि, दिल्ली पुलिस के इस प्रयास को कुछ लोगों ने डराने और भयभीत करने वाला बताया।


पुलिस के इस तरीके पर कुछ सवाल भी उठे हैं। कहा जा रहा है कि इस तरह लोगों के मन में कोरोना के मरीजों और वायरस से लड़ रहे लोगों में भी डर का भाव न बनें। पहले ही कई जगह डॉक्टरों और नर्सों के साथ बुरे व्यवहार और कोरोना से ठीक हुए लोगों से दूरी बरतने के मामले सामने आए हैं।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image