जयपुर। अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समितिऔर लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र, मुरलीपुरा व सीकर रोड पर रहने वाले मजदूरों के बीच जाकर लगभग 500 भोजन के पैकेट बांटकर विश्व मजदूर दिवस मनाया गया। समिति के प्रदेशाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि दोनों संगठनों के सदस्य अन्य लोगों के सहयोग से लॉक डाउन लागू होने के बाद से ही लगातार भोजन व राशन बांटने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि समिति के उपाध्यक्ष अनंत बढ़ारा व डॉ थानसी बढ़ारा सहित अन्य सदस्य आपसी सहयोग से अब तक कुल 2500 राशन किट वितरित कर चुके हैं। साथ ही दोनों संगठन के सदस्यों द्वारा विगत 35 दिनों से गाय को हारा चारा व पक्षियों को दाना आदि डाला जा रहा है। पवन ने बताया कि दोनों संगठनों के सदस्य अलग-अलग समूह में बंटकर सुबह-शाम विभिन्न इलाकों में जाकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं।
अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समितिऔर लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर ने मजदूरों को भोजन देकर मनाया मजदूर दिवस