अनियंत्रित होकर आगे चल रहे वाहन में घुसी कार, पति-पत्नी और बेटे सहित चार की मौत

नदबई भरतपुर जिले में नेशनल हाईवे 21 पर गांव लुलहारा के पास शुक्रवार को एक कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे वाहन में जा घुसी। हादसे में कार सवार पति-पत्नी और बेटे सहित चार लोगों की मौत हो गई। चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा इतनी भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। शवों को कार से बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। कार में सवार सभी लोग जयपुर के रहने वाले थे। 


पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी तथा शवों को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की शिनाख्त हो गई है। इनमें मनिहार गली झोटवाड़ा, जयपुर निवासी अब्दुल गनी पुत्र रुस्ताक खां उम्र 50 वर्ष, शहजाद पुत्र अब्दुल गनी उम्र 30 वर्ष, शकीला पत्नी अब्दुल गनी उम्र 45 वर्ष, लालमा बेवा मोहम्मद हनीफ उम्र 47 वर्ष हैं।यह सभी अपनी हुंडई कार से आगरा से जयपुर आ रहे थे। नेशनल हाईवे पर गांव लुलहारा के पास कार अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन में पीछे से जा भिड़ी। कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई तथा उसमें सवार दो पुरुषों के गर्दन कट गई। सभी शव कार में फंस गए। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कार से शवों को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला। मौके पर बिखरे वाहनों के पुर्जों से लगता है कि कार आगे चल रहे गैस टैंकर से भिड़ी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।