बारां में कोरोना / कफ की शिकायत पर जांच कराने पहुंचा होटल मैनेजर संक्रमित मिला, तीन दिन पहले ही कोटा से लौटा था घर



कोतवाली थाना इलाके में एक कोरोना संक्रमित मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम वहां पहुंच गई।


बारां.. हाड़ौती के बारां जिले में बुधवार को एक कोरोना संक्रमित मिला। इसके साथ ही बारां में कुल कोरोना पॉजिटिव पांच हो गए हैं। इसमें भी चार निगेटिव हो चुके हैं। यानी एक्टिव पेशेंट एक ही है। राजस्थान के बूंदी जिले में कोरोना का एक भी मामला नहीं आया है। बारां भी इसके पास ही है। यहां भी केवल पांच ही पॉजिटिव आए हैं और बुधवार को जो पॉजिटिव आया है वह भी कोटा से बारां आया था।


कोतवाली थाना इलाके में गुरुजी का चौक निवासी 40 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव आया है। वह 17 मई को कोटा से बारां आया था। कफ की शिकायत होने पर वह मंगलवार सुबह राजकीय चिकित्सालय बारां में जांच करवाने गया था। उसका वहां सैंपल लिया गया। उसके बाद वह घर लौट गया। वह कोटा में एक होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत है तथा कोटा की कुम्हारों का मोहल्ला छावनी में रहता है। इसके घर में पत्नी के अलावा 70 वर्षीय पिता तथा 65 वर्षीय माता सहित भाई, भाभी और भतीजी हैं।
पुलिस ने किया इलाका सील
इसके पॉजिटिव आते ही पुलिस व प्रशासन की टीम वहां पहुंच गई और संक्रमित के घर के एक किलोमीटर के दायरे में इलाका सील कर दिया। स्वास्थय विभाग ने इसके परिजनों को क्वारैंटाइन करने के साथ ही जांच के लिए उनके सैंपल लिए हैं।