चंडीगढ़ से चुपचाप गांव आया युवक झगड़े के बाद अस्पताल में भर्ती, जांच में मिला कोरोना पॉजिटिव


भरतपुर.  जिले में बुधवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज निकला है। इस मरीज की उम्र 30 साल है और रूपवास तहसील के गांव मिल्समां का रहने वाला है। अब इसके सहित भरतपुर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 120 तक पहुंच गई है।
सीएमएचओ डॉ कप्तान सिंह ने बताया कि गांव मिल्समां रूपबास के कुछ लोग गुड़गांव और चंडीगढ़ में काम करते थे, जो पिछले दिनों चुपके से अपने गांव में आकर घर में घुस गए और रहने लगे। ये चार लोग थे, जो बाहर से आए हुए थे। इसी गांव के लोगों को जब पता चला तो 11 मई को सुबह झगड़ा हो गया, जिसमें एक युवक के सिर में गंभीर चोट लगी और उसे रूपबास हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां से उसे भरतपुर जिला अस्पताल रैफर कर दिया।


जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया। वह जयपुर के एसएमएस अस्पताल के बांगड़ 203 सेमी आईसीयू न्यूरो सर्जरी वार्ड में भर्ती है। उसका जयपुर में कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है।


उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 120 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले हैं, जिनमें 2 महिलाओं की जयपुर में मृत्यु हो गई और 114 मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हो चुके हैं और 4 मरीज एक्टिव हैं, जिनका भरतपुर और जयपुर के अस्पताल में इलाज जारी है।


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image