चंडीगढ़ से चुपचाप गांव आया युवक झगड़े के बाद अस्पताल में भर्ती, जांच में मिला कोरोना पॉजिटिव


भरतपुर.  जिले में बुधवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज निकला है। इस मरीज की उम्र 30 साल है और रूपवास तहसील के गांव मिल्समां का रहने वाला है। अब इसके सहित भरतपुर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 120 तक पहुंच गई है।
सीएमएचओ डॉ कप्तान सिंह ने बताया कि गांव मिल्समां रूपबास के कुछ लोग गुड़गांव और चंडीगढ़ में काम करते थे, जो पिछले दिनों चुपके से अपने गांव में आकर घर में घुस गए और रहने लगे। ये चार लोग थे, जो बाहर से आए हुए थे। इसी गांव के लोगों को जब पता चला तो 11 मई को सुबह झगड़ा हो गया, जिसमें एक युवक के सिर में गंभीर चोट लगी और उसे रूपबास हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां से उसे भरतपुर जिला अस्पताल रैफर कर दिया।


जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया। वह जयपुर के एसएमएस अस्पताल के बांगड़ 203 सेमी आईसीयू न्यूरो सर्जरी वार्ड में भर्ती है। उसका जयपुर में कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है।


उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 120 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले हैं, जिनमें 2 महिलाओं की जयपुर में मृत्यु हो गई और 114 मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हो चुके हैं और 4 मरीज एक्टिव हैं, जिनका भरतपुर और जयपुर के अस्पताल में इलाज जारी है।