चित्तौड़गढ़ सीएमएचओ ऑफिस में एसीबी द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
चित्तौड़गढ़. बुधवार सुबह भीलवाड़ा एसीबी ने चित्तौड़गढ़ में रिश्वत लेते दो खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया। जानकारी अनुसार, अधिकारी राजेश टिंकर और सुनील गर्ग को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने परिवादी से किराणा दुकान पर एक्सपायरी समान बेचने का आरोप लगाते हुए, केस नहीं बनाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। फिलहाल एसीबी द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।
परिवादी अशरफ हुसैन ने एसीबी भीलवाड़ा के दफ्तर में पहुंचकर दोनों अधिकारियों के खिलाफ प्रार्थन पत्र पेश किया गया था। जिसमें बताया गया था कि दोनों खाद्य सुरक्षा अधिकारी 24 मई को उसकी दुकान पर आए थे। उन्होंने एक्सपायरी डेट का सामान बेचने का आरोप लगाते हुए केस बनाने की बात कही। साथ ही केस नहीं बनाने और सैंपल नहीं लेने के एवज में 10 हजार की रिश्वत की डिमांड की।
घटना की जानकारी मिलने के बाद 26 मई को एसीबी द्वारा मामला का सत्यापन करवाया गया। जिसमें मामला सही पाए जाने पर 27 मई के दिन कार्रवाई को अंजाम दिया गया। वहीं, आरोपियों से रिश्वत की राशि भी बरामद की गई।