दीपिका पादुकोण संग काम करने को लेकर बोलीं अनन्या पांडे, ऐसा नहीं लगता कि वह एक स्टार हैं


नई दिल्ली बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने में जुटी हुई हैं। वह अपकमिंग फिल्म में साउथ स्टार विजय देवराकोंडा के साथ नजर आएंगी। इसके साथ ही उनके पास डायरेक्टर शकुन बत्रा की फिल्म हैं। इसमें दीपिका पादुकोण के साथ काम करती नजर आएंगी। अनन्या ने दीपिका को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। 


एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या ने कहा, 'आपको ऐसा नहीं लगेगा कि वे एक स्टार हैं। आपको बिल्कुल दोस्त जैसा महसूस होगा। दीपिका बाहर से ज्यादा अंदर से खूबसूरत हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दीपिका के साथ काम करना उनके बकेट लिस्ट शामिल था और अब उन्हें उनके काम करने का मौका मिला है। इससे वह बहुत अच्छा महसूस कर रही हैं।


इसके अलावा अनन्या ने रणवीर सिंह के साथ काम करने और हॉरर फिल्में करने की भी इच्छा जाहिर की। अनन्या शकुन बत्रा की फिल्म को लेकर भी उत्साहित हैं। बता दें कि इससे पहले शकुन बत्रा ने कपूर एंड संस और एक मैं और एक तू जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।


गौरतलब है कि अनन्या पिछली बार फिल्म पत‍ि, पत्नी और वो में नजर आईं थी। इसमें उन्होंने कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ काम किया था। इसके अलावा अनन्या के पास फिल्म खाली पीली है। इसमें वह ईशान खट्टर के साथ काम करेंगी।


Popular posts
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image
भारत-चीन में हुई लेफ्टिनेंट जनरल लेवल बातचीत
Image
नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पानी से बाहर निकालने से लेकर मोर्चरी में बर्फ लगाकर रखने तक का कार्य पुलिस ने ही किया
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
राजस्थान में कोरोना की रफ्तार / पहले 78 दिनों में आए 5 हजार केस, अब 20 दिन में ही 10 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
Image