देश में अब तक 53 हजार 491 मामले-एम्स के डायरेक्टर की चेतावनी, जून-जुलाई में चरम पर पहुंच सकती है महामारी


जयपुर में लोगों को कोरोना महामारी और लॉकडाउन के प्रति सजग करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने मार्च पास्ट किया। राज्य में जयपुर संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है।


नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 53 हजार 491 हो गई है। गुरुवार को आंध्रप्रदेश में 56, राजस्थान में 83, हरियाणा 10, कर्नाटक 8, बिहार, छत्तीसगढ़ और चंडीढ़ में 4-4, हिमाचल 2 और ओडिशा 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल 52 हजार 952 संक्रमित हैं। 35 हजार 902 का इलाज चल रहा है। 15 हजार 2066 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1783 मरीजों की मौत हो चुकी है।


जून-जुलाई में चरम पर पहुंच सकती है महामारी-


लॉकडाउन और अन्य कदम उठाए जाने के बावजूद अभी इसके मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डायरेक्टर ने कहा कि देश में कोविड-19 महामारी अभी अपने शिखर पर नहीं पहुंची है।


 “एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा, “मोडलिंग के डेटा और जिस तरह केस यहां पर बढ़ रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि जून और जुलाई महीने में यह महामारी अपने चरम पर होगी लेकिन, इसमें कई वेरिएबल्स हैं और समय के साथ ही हम ये जान पाएंगे कि ये बीमारी कितना फैली और लॉकडाउन का क्या प्रभाव रहा।”


अश्वगंधा, यष्टिमधु, पीपली और आयुष-64 जैसी आयुर्वेदिक दवाओं का क्लीनिकल ट्रायल-


देश में आज से स्वास्थ्यकर्मियों और अधिक जोखिम वाले इलाकों में काम कर रहे लोगों पर अश्वगंधा, यष्टिमधु, पीपली और आयुष-64 जैसी आयुर्वेदिक दवाओं का क्लीनिकल ट्रायल किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को मीडिया को यह जानकारी दी। अभी तक अस्पतालों और अधिक जोखिम वाले इलाकों में काम कर रहे कई कोरोना वॉरियर्स को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट दी जा रही है।



5 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश का हाल


मध्यप्रदेश, संक्रमित- 3155: यहां बीते 24 घंटे में 116 कोरोना संक्रमित मिले। भोपाल में 46 और इंदौर में 18 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। भोपाल में यह एक दिन में संक्रमितों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। बुधवार को प्रदेश में इस बीमारी से 7 लोगों की मौत हुई, इनमें तीन महीने की एक बच्ची भी शामिल है, जिसने जबलपुर में दम तोड़ा। उधर, ग्रीन जोन में शामिल झाबुआ और नीमच संक्रमित बढ़ने के कारण ग्रीन से ऑरेंज जोन में आ गए हैं।
उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 3159: यहां बीते 24 घंटे में 155 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें 1824 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 60 हो गया हैं। वहीं, राज्य सरकार ने 25 मार्च को पान मसाला पर प्रतिबंध लगाने का फैसला वापस ले लिया है। अब यहां सिर्फ तंबाकू और इससे बने उत्पदों की बिक्री और उत्पादन पर रोक रहेगी।
महाराष्ट्र, संक्रमित- 16758: यहां 24 घंटे में संक्रमण के 1233 मामले सामने आए। मुंबई में 26 अप्रैल को 5194 कोरोना मरीज थे, लेकिन बीते 10 दिन में इनकी संख्या बढ़कर 10 हजार 527 हो गई है। 11 मार्च को मुंबई में कोरोना का पहला केस सामने आया था। 5000 हजार लोगों को संक्रमित करने में वायरस को 47 दिन लगे। पिछले 9 दिनों से रोज 400 से 600 नए मामले सामने आ रहे हैं।


राजस्थान, संक्रमित- 3400: राजस्थान में गुरुवार को संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए। इनमें जोधपुर में 22, चित्तौड़गढ़ में 16, जयपुर में 13, पाली में 6, अजमेर मे 5, धौलपुर में 4, कोटा में 2, पाली, सिरोही और उदयपुर में एक-एक संक्रमित मिला। इनके अलावा दिल्ली से आए बीएसएफ के 12 जवान भी संक्रमित हैं। 
बिहार, संक्रमित- 546: यहां गुरुवार को संक्रमण के 4 मामले सामने आए। सासाराम में 56 साल की एक महिला और 70 साल के पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उधर, औरगांबाद में 30 साल और जहानाबाद में 32 साल का व्यक्ति संक्रमित मिला। राज्य में गुरुवार को संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई। यहां अब तक 188 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं, जबकि 4 की मौत हुई है।
दिल्ली, संक्रमित- 5104: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को बताया कि यहां 24 घंटे में संक्रमण के 428 मामले सामने आए। इनमें से 12 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। यहां मरीजों की संख्या दोगुना होने की रफ्तार 11 दिन है। इस बीच, दिल्ली सरकार ने कोविड से जान गंवाने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल अमित कुमार के परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। अमित की मौत मंगलवार को हुई थी।