देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 78 हजार 823 हो गई-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने वेतन का 30 फीसदी हिस्सा एक साल तक दान देने का फैसला किया-रेलवे ने 30 जून तक बुक किए गए सभी टिकट रद्द किए, पैसा रिफंड होगा

 



नई दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना संकट को देखते हुए अपने वेतन का 30 फीसदी हिस्सा एक साल तक दान देने का फैसला किया है। मार्च का वेतन उन्होंने पूरा दान दे दिया था। इसके अलावा राष्ट्रपति भवन के अन्य खर्चों में भी कटौती करने को कहा गया है। इसके लिए समारोह, भोज में कम मेहमान बुलाने, सजावट में फूलों का कम इस्तेमाल करने, साथ ही खाने के मैन्यू और राष्ट्रपति की घरेलू यात्राओं में कटौती करने की बात कही गई है।


देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 78 हजार 823 हो गई है। गुरुवार को दिल्ली में 472, ओडिशा में 73, आंध्रप्रदेश में 68, राजस्थान में 66, कर्नाटक में 22, हरियाणा में 14, बिहार में 13, असम में 7, झारखंड में 4, जबकि उत्तराखंड में 3 मरीज मिले। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 78 हजार 3 कोरोना संक्रमित हैं। 49 हजार 219 का इलाज चल रहा है। 26 हजार 234 ठीक हो चुके हैं, जबकि 2549 मरीजों की मौत हुई है।
रेलवे ने 30 जून तक बुक हुए ट्रेन टिकट कैंसिल कर दिए हैं। इनका पैसा रिफंड किया जाएगा। श्रमिक स्पेशल और स्पेशल ट्रेन चलती रहेंगी। इस फैसले से माना जा रहा है कि 30 जून तक ट्रेनों की सामान्य सेवा बहाल नहीं होगी। आमतौर पर ट्रेन के टिकट 120 दिन पहले तक बुक किए जा सकते हैं।


कोरोना से लड़ेगा डिसइन्फेक्शन रोबोट


कर्नाटक के मेंगलुरु में कोरोना प्रभावित इलाकों को संक्रमण मुक्त करने के लिए एक स्थानीय कंपनी ने यूवी लाइट डिसइन्फेक्शन रोबोट बनाया है। यह बैटरी से चलता है और रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। इससे निकलने वाली अल्ट्रावाॅयलट किरणें किसी भी एरिया को महज चार सेकेंड में संक्रमण से मुक्त कर सकती हैं। मेंगलुरु के एक अस्पताल में इस रोबोट का इस्तेमाल शुरू कर दिया गया है।
5 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश का हाल


    मध्यप्रदेश, संक्रमित- 4222: यहां गुरुवार को 37 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें भोपाल में 25, जबलपुर में 10 और भिंड, सीहोर में एक-एक संक्रमित मिला। भोपाल में संक्रमितों की संख्या 931, इंदौर में 2107 और जबलपुर में 157 हो गई है। भोपाल में नए संक्रमिताें में 6 जहांगीराबाद इलाके के रहने वाले हैं। बाकी शहर के अलग-अलग जगहों के हैं। 


    महाराष्ट्र, संक्रमित- 25922: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने केंद्र सरकार से मांग की है कि राष्ट्र को आर्थिक संकट से उबारने के लिए देशभर के मंदिर ट्रस्टों के पास रखे हुए सोने के भंडार को सरकार अपने कब्जे में ले। चव्हाण ने वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल हवाले से बताया कि देश के मंदिर ट्रस्टों के पास लगभग 75 लाख करोड़ रुपए मूल्य का सोना है।
    उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 3765: राज्य के चंदौली जिले में गुरुवार देर रात संक्रमण का पहला मामला सामने आया। इसके साथ ही राज्य के सभी 75 जिले कोराना संक्रमण की चपेट में आ गए। इनमें से 1965 ठीक हो चुके हैं, जबकि 86 की मौत हो चुकी है। आगरा में सबसे ज्यादा 791 मामले आ चुके हैं। इनमें से 364 मरीज ठीक हो चुके हैं। 403 का इलाज चल रहा है।   


राजस्थान, संक्रमित- 4418: यहां गुरुवार को 90 संक्रमित मिले। इनमें उदयपुर में 25, नागौर और जयपुर में 16-16, जोधपुर में 8, अजमेर में 6, चूरू और सीकर में 4-4, सीकर में 3, राजसमंद में 3, जालौर में 2, अलवर, करौली और कोटा में 1-1 संक्रमित मिला। उधर, आगरा से आए 2 महीने के एक बच्चे की मौत भी हो गई। इसे 13 मई को ही एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बच्चे को दिल की बीमारी थी।
    दिल्ली, संक्रमित- 8470: यहां गुरुवार को 472 संक्रमित मिले। 187 मरीज ठीक हुए, जबकि 9 की मौत हुई। दिल्ली की गाजीपुर फल और सब्जी मंडी में सचिव और उप-सचिव कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद मंडी दो दिन के लिए बंद कर दी गई। इस दौरान यहां सैनिटाइजेशन किया जाएगा।


बिहार, संक्रमित- 966: यहां गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 13 मामले सामने आए। इनमें से पूर्णिया में 9 और खगड़िया में 4 मरीज मिले। उधर, पटना जिले में रेस्टोरेंट से खाने की होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है। यहां कर्मचारियों को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना, सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य है। रेस्टोरेंट में बैठाकर खाना खिलाने की अनुमति नहीं होगी।