ईएसआई मॉडल अस्पताल को 'कोरोना फ्री' की तैयारी, श्रमिकों को जल्द सामान्य बीमारियों का मिलेगा इलाज


जयपुर.  इलाज के लिए घूम रहे बीमित कर्मचारिय‌ों को जयपुर के अजमेर रोड़ स्थित ईएसआई मॉडल अस्पताल में जल्द सामान्य बीमारियों का इलाज मिल सकेगी। सरकार ने पहले जयपुरिया अस्पताल बाद में एसएमएस और अब ईएसआई मॉडल अस्पतालों को कोरोना फ्री करने जा रही है। अब सिर्फ सरकार के आदेश का इंतजार है। आदेश मिलते ही आउटडोर, इनडोर और आईसीयू को सैनिटाइज करके सामान्य मरीजों का इलाज किया जाएगा।


चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा के आश्वासन के बाद यहां पर कोरोना मरीज को रैफर नहीं किया जा रहा है। पिछले चार दिन से एक भी कोरोना मरीज भर्ती नहीं किया है। 


पिछले एक माह से श्रमिकों को इलाज की सुविधा नहीं मिलने से निजी अस्पतालों में पैसे देकर इलाज कराने को मजबूर है। सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोविड फ्री अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है।


168 में से 162 मरीज रिकवर


ईएसआई मॉडल अस्पताल अधीक्षक डॉ.बनारसी दास चौहान के अनुसार 18 अप्रैल से अब तक 168 में से 162 मरीज ठीक होकर जा चुके है। वहीं 3 को एसएमएस और 3 मरीजों को आरयूएचएस अस्पताल में रैफर किया गया था।