एमपी में बड़ा हादसा, नर्मदा नदी में 5 लोग डूबे, मौत


सीहोर/रायसेन।
लॉकडाउन के दौरान एमपी के जिलों में बड़ा हादसा हुआ है। सीहोर और रायसेन जिले में नदी में डूबने से 5 लोगों की मौत हुई। सभी लोग लॉकडाउन के दौरान नर्मदा नदी में नहाने गए थे। इस दौरान डूबने से मौत हो गई। प्रशासन ने नदी से मृतकों का शव निकाल लिया है।


दरअसल, सीहोर जिले के नीलकंठ घाट पर दो बच्चे साइकिल से नर्मदा में नहाने गए थे, नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूब गए। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर गोताखोरों की मदद से दोनों का शव निकाला। दोनों राधेश्याम कॉलोनी के रहने वाले हैं। दोनों की उम्र 12-15 साल के बीच बताई जा रही है।


मामले में एसडीओपी प्रकाश मिश्रा ने कहा कि राधेश्याम कॉलोनी से रोहित पवार और सौरभ यदुवंशी की नर्मदा नदी के नीलकंठ घाट में डूबने से मौत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है। सूचना के बाद पुलिस प्रशासन की टीमें वहां पहुंची, स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चों को मृत अवस्था में निकाला गया।


रायसेन में 3 की मौत
रायसेन जिले में नर्मदा नदी में नहाने गए 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई। घटना देवरी स्थित नर्मदा घाट की है। जानकारी मिलने बाद पहुंची पुलिस ने नदी से 2 युवकों का शव निकाल लिया है। तीसरे की तलाश जारी है।


थाना प्रभारी अनिरुद्ध गौर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि देवरी नर्मदा नदी सोकलपुर घाट परनहाने गए थाला गांव के 3 युवक डूब गए हैं। सबकी उम्र 20 वर्ष के आसपास है। बताया जा रहा है कि नहाते हुए तीनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। युवकों मैं साहिल लोधी, साहब लोधी और कृष्णपाल शामिल है। 2 युवक थाला दीघावन और एक रमखिरिया गांव निवासी है।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image