सहारनपुर
तबलीगी जमात के सर्वेसर्वा मौलाना साद की वजह से सहारनपुर एक बार फिर चर्चाओं में आ गया। इसका कारण यह है कि मौलाना साद की ससुराल सहारनपुर जिले में थाना मंडी के मोहल्ला मुफती में है। पिछले दिनों जब मौलाना सुर्खियों में आया तो यह बात सामने आई कि मौलाना साद का सहारनपुर से गहरा रिश्ता है, उसकी ससुराल सहारनपुर में है और अक्सर अपनी ससुराल में साद का आना जाना होता है।
बीते 15 मार्च को मौलाना साद सहारनपुर में अपनी ससुराल आया था। मौलाना साद के ससुर मौलाना सलमान के भाई जो विदेश से होकर आए थे, उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था तो स्वास्थ्य विभाग खलबली मच गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने मौलाना साद के ससुर मौलाना सलमान सहित करीब 15 लोगों का सैंपल नोएडा की लैब में जांच के लिए भेजा था। इस दौरान ये सभी लोग क्वारंटीन रहे। इस बीच कोरोना सदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन इन रिपोर्टस में मौलाना साद के ससुर मौलाना सलमान की रिपोर्ट नहीं थी।
अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव
सहारनपुर के सीएमओ डॉ. बी एस सोढ़ी ने इस मामले में नोएडा लैब से सम्पर्क किया तो पता चला कि मौलाना सलमान की रिपोर्ट मिसिंग है। जांच में सामने आया कि मौलाना सलमान के अन्य परिवारवालों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन मौलाना सलमान की इसमें कोई रिपोर्ट नहीं है। एनबीटी ने डॉ. सोढी से जब इस बारे मे जानकारी ली तो उनका कहना था कि यह कोई पहला मामला नहीं है, अब तक सहारनपुर से भेजे गए 21 से अधिक सैंपल मिस हो चुके हैं।
दोबारा भेजा जाएगा साद के ससुर का सैंपल
डॉ. सोढ़ी ने कहा कि सैंपल मिस होने के कई कारण हो सकते हैं, ओवरलोड भी इसका कारण हो सकता है। ऐसी स्थिति में दोबारा से सैंपल को टेस्टिंग के लिए भेजा जाता है। मौलाना सलमान का भी सैंपल फिर से भेजा जा रहा है, जिसकी एक सप्ताह में रिपोर्ट आने की संभावना है। उधर स्वास्थ्य विभाग ने इस बात से राहत की सांस ली है कि मौलाना सलमान के अन्य परिवारवालों की रिपोर्ट नेगेटिव है।